out-of-their-savings-three-sisters-made-masks-themselves-and-distributed-them-to-the-policemen
out-of-their-savings-three-sisters-made-masks-themselves-and-distributed-them-to-the-policemen

अपनी बचत के रुपयों में से तीन बहनों ने स्वयं मास्क बनाकर पुलिसकर्मियों को किए वितरित

बीकानेर, 29 मई (हि.स.)। बीकानेर की तीन बहिनों पूर्वा चाण्डक, प्रीति चाण्डक एवं पूजा चाण्डक ने वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान अपनी बचत में से स्वयं द्वारा बनाए गए मास्क कोरोनाकाल में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को ड्यूटीस्थल पर जाकर निशुल्क वितरित किए हैं। एसपी प्रीति चंद्रा ने उनके इस कार्य की तारीफ की है और कहा कि उक्त कार्य अति प्रशंसनीय समाजसेवा का कार्य है। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने भी पवन किशोर चांडक की पुत्रियों द्वारा सराहनीय कार्य की तारीफ की है। उन्होंने बताया कि चांडक परिवार द्वारा पूर्व में भी कोरोना काल में जरूरतमंदों को दैनिक आवश्यकता की सामग्री व मास्क वितरण का कार्य करते हुए समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया था और समाज सेवा के कार्य हेतु बीकानेर जिला उद्योग संघ परिवार ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए तीनों बहिनों के उज्जवल भविष्य की कामना की और इसे अन्यों के लिए भी प्रेरणादायी बताया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in