our-booth-bjp-will-start-corona-free-campaign-in-district---bhoota
our-booth-bjp-will-start-corona-free-campaign-in-district---bhoota

हमारा बूथ , कोरोना मुक्त अभियान जिले में आरंभ करेगी भाजपा - भूतड़ा

अजमेर, 07 मई(हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने जिले के पुष्कर व नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल मीटिंग में संबोधित करते हुए कहा कि हमारा बुथ,कोरोना मुक्त बुथ का सघन अभियान शुरू किया जाएगा। इस महामारी में केवल सरकार के भरोसे नही रहकर अपने कर्तव्य का भी निर्वाह करेंगे तब ही हम कोरोना से स्वयं व समाज की रक्षा कर सकेंगे। भूतड़ा पुष्कर व नसीराबाद विधानसभा के वरिष्ठ नेताओं व जनप्रतिनिधियों की अलग-अलग वर्चुवल मीटिंग को सम्बोधित कर रहे थे। भूतड़ा ने कहा कि इस महामारी में समझ लेना होगा कि मनुष्य से दूरी यानी मौत से दूरी इस दूरी को उम्मीद माने की जन्दगी फिर खुशनुमा शक्ल में लौटेगी। दूरी का मतलब यह नहीं है कि अनजान व गैर हो जाएं। ऐसे समय मेे दूरी बनाते हुए सवांद व सम्पर्क विभिन्न माध्यमों से रखते हुए संकट की घड़ी में सेवा को प्राथमिकता देते हुए धर्य व साहस के साथ सेवा ही संगठन के अंतर्गत कार्य कर आमजन के सहयोगी बने। न तो स्वयं को हताश होना है न ही समाज को होने देना बल्कि डटकर कोरोना के खिलाफ सरकार की गाइड लाइन की पालना करते हुए कोरोना को भगाना है। इस मास्क, वैक्सीन व बूथ पर हाइपोक्लोराइट का छिड़काव पर ध्यान केंद्रित करते हुए जन-जागरण अभियान चलाये। पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत व नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा ने कहा कि इस संकट के समय चिकित्सालयों में किसी भी इक्यूपमेंट की आवश्यकता होगी उसको विधायक फंड से दिलाएंगे साथ ही अन्य जो परेशानिया आ रही है उस भी दूर करने का प्रयास करेंगे। मीटिंग में जिला महामंत्री जीतमल प्रजापत,पवन जैन, मोहित जैन, महेंद्र सिंह राठोड़, त्रिलोक नामा, पुखराज पहाड़िया,अर्चना जैन, अनिता बैरवा, सुनीता यादव, हीरासिंह रावत, महेश जिंदल, मोहित एडवोकेट, महेन्द्र सिंह खंगारोत, केसरसिंह रावत, गजानंद राव आदि ने विचार रखते हुए चिकित्सालयों में डॉक्टर,नर्सिंग स्टाफ की कमी, आक्सीजन नही मिलने, वैक्सीन लगने में आ रही दिक्कतों की जानकारी दी। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in