organized-many-events-in-the-city-on-good-friday-donated-blood
organized-many-events-in-the-city-on-good-friday-donated-blood

गुड फ्राइडे पर शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन, रक्तदान किया

जोधपुर, 02 अप्रेल (हि.स.)। मसीही समाज जोधपुर की ओर से दु:ख भोग सप्ताह (होली वीक) के तहत गुड फ्राइडे शुक्रवार को मनाया गया। इस उपलक्ष्य में जोधपुर क्रिश्चियन सोसायटी की ओर से सरदारपुरा आठवीं डी रोड स्थित संत एण्ड्रयूज हॉल में 18वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जोधपुर क्रिश्चियन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नवीन डेविड ने बताया कि प्रभु यीशु मसीह के बलिदान दिवस पर हर वर्ष मसीही समाज व अन्य लोग मिलकर रक्तदान करते है। उपाध्यक्ष अश्विनीदास ने बताया कि इस वर्ष रक्तदान शिविर सोसायटी सचिव दिवंगत नितीन राज को समर्पित किया रहा। शहर के मसीही धर्मगुरुओं ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि प्रभु यीशु पुनरुत्थान दिवस 4 अप्रेल को ईस्टर संडे के रूप में मनाया जाएगा। सुबह कैंडल जुलूस के बाद 5.30 बजे सरदारपुरा स्थित एण्ड्रयूज हॉल में विशेष प्रार्थना की जाएगी। दोनों सर्विस ऑफलाइन व ऑनलाइन होगी। मसीही धर्मगुरुओं फादर रेव्ह जितेन्द्रनाथ, रेव्ह विक्रम मसीह, रेव्ह मनीष राव, फादर जेकब, फादर लूद्र जोजफ, फादर विक्की, फादर डेविड, पास्टर राजू, पास्टर सेमराजा व पास्टर स्टीफन के सान्निध्य में विशेष आराधना होगी। इससे पहले गुड फ्राइडे की पूर्व संध्या पर गुरुवार को गंगाना स्थित सेंट सबेस्टियन चर्च में होली थर्सडे पर्व मनाया गया। चर्च में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में फादर विकी विंसेंट की ओर से 12 शिष्यों के चरण प्रक्षालन किए गए। इसी दिन प्रभु यीश ने भी 12 शिष्यों के चरण प्रक्षालन किए और इसी दिन पवित्र मिस्सा स्थापना की गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in