Online workshop on The Art of Embroidery from January 15
Online workshop on The Art of Embroidery from January 15

द ऑर्ट ऑफ एम्ब्रॉइडरी पर ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन 15 जनवरी से

जयपुर,14 जनवरी ( हि.स.)। कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार और जवाहर कला केंद्र (जेकेके) द्वारा 15 से 17 जनवरी तक प्रतिदिन शाम 5 बजे द ऑर्ट ऑफ एम्ब्रॉइडरीश् पर ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। वर्कशॉप का संचालन डॉ. मीना झाला करेंगी। यह वर्कशॉप जेकेके के फेसबुक पर प्रदर्शित की जाएगी। यह वर्कशॉप एम्ब्रॉइडरी के लिए आवश्यक विभिन्न सामग्रियों, सेटअप, स्टिचिज के प्रकार एवं विविधताओं, डिजाइन कॉन्सेप्ट, कलर कॉम्बिनेशन आदि के बारे में सिखाने पर केंद्रित रहेगी। इसी तरह, दर्शक एम्ब्रॉइडरी के ट्रेडिशन, विभिन्न राज्यों में इसकी शैली और आधुनिक फैशन के संदर्भ में इसके महत्त्व के बारे में भी जान सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in