On the eve of New Year, those who roam the road unnecessarily will be strictly dealt with: Additional Police Commissioner Rahul Prakash
On the eve of New Year, those who roam the road unnecessarily will be strictly dealt with: Additional Police Commissioner Rahul Prakash

नववर्ष की पूर्व संध्या पर सड़क पर बेवजह घूमने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा :अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश

जयपुर,30 सितम्बर( हि.स.)। कोरोना महामारी और राज्य सरकार की सख्ती की वजह से इस साल जयपुर में नए साल के स्वागत में 31 दिसंबर की रात को होटल, क्लब, गार्डनों में डीजे, मस्ती, धमाल, आतिशबाजी और पार्टी नहीं होगी। यहां नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। यहां तक की जयपुर में हर साल सड़कों पर होने वाले दूध वितरण का कार्यक्रम भी नहीं होगा। 31 दिसम्बर की रात 8 से 1 जनवरी सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहने से शहरवासी घर में रहकर बंद कमरों में परिवार के सदस्यों के साथ नए साल का स्वागत कर सकेंगे। लेकिन आतिशबाजी करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस दौरान सड़क पर निकलने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के लिए 31 दिसम्बर को दिन में 82 जगह, शाम को 120 और रात को 90 स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है। इस दौरान किसी भी तरह के आयोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। थानाधिकारियों को आयोजन स्थलों पर सख्ती से नजर रखने के निर्देश दिए है। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर सभी तरह के कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक है और रात्रि आठ बजे से अगले दिन सुबह छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा। वहीं किसी भी तरह का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना पुलिस को निर्देश देते हुए निगरानी के लिए विशेष टीमें तैयार की गई है। इसके अलावा शहर के सी स्कीम के होटल, टोंक रोड, मालवीय नगर, मानसरोवर, वैशाली नगर, एमआई रोड, प्रतापनगर पर विशेष टीमें तैनात की गई है ताकि किसी तरह की कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना करने पर कार्रवाई की जा सके। वहीं 31 दिसंबर को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के नाम पर आतिशबाजी चलाने और इसकी बिक्री पर पूरी तरह रोक रहेगी। अगर कोई गैरकानूनी तरीके से इसकी बिक्री या उपयोग करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जयपुर शहर में रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान सड़क पर बेवजह घूमने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। इसके लिए पुलिस टीमें गश्त करेंगी। आबकारी विभाग ने जारी नहीं किए ऑकेजनल लाइसेंस आबकारी विभाग की ओर कर्फ्यू गाइडलाइन की पालना करते हुए न्यू ईयर पार्टियों में शराब परोसने के लिए दिए जाने वाले ऑकेजनल यानि अस्थाई लाइसेंस जारी नहीं किए गए है। शराब दुकान, पब और बार रात आठ बजे तक बंद करने के लिए पाबंद किया गया है। नए साल को गोविंद देव मंदिर में दो गज दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) की पालना के साथ होंगे दर्शन शहरवासियों 1 जनवरी की सुबह वे अपने जयपुर के आराध्य गोविंद देव मंदिर में दर्शन कर दिन की शुरुआत कर सकेंगे। इसके लिए मंदिर प्रशासन ने स्थानीय पुलिस और अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विशेष प्रबंध किए है। ताकि दो गज दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) के साथ भगवान के दर्शन उनके भक्त कर सकें। यहां दर्शनों के लिए मंदिर सुबह पौने 8 बजे ही खुलेगा। इसी तरह, मोतीडूंगरी गणेश मंदिर और अन्य प्रमुख मंदिरों में दर्शन खुलेंगे। लेकिन वहां कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in