om-changani-will-be-honored-with-pride-of-rajasthan-award
om-changani-will-be-honored-with-pride-of-rajasthan-award

ओम छंगाणी होंगे प्राइड ऑफ राजस्थान अवार्ड से सम्मानित

जोधपुर, 12 फरवरी (हि.स.)। रिफ फिल्म क्लब द्वारा आयोजित और फेडरेशन ऑफ़ फिल्म सोसाइटीज़ ऑफ़ इंडिया (नॉर्थ रीजन) द्वारा मान्यता प्राप्त राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का सातवां संस्करण 20 से 24 मार्च को जयपुर और जोधपुर में एक हाइब्रिड प्रारूप में सिनेमा में संगीत थीम पर आयोजित किया जाएगा और राजस्थान स्थापना दिवस का जश्न भी मनाएगा। इसमें इस वर्ष का प्राइड ऑफ़ राजस्थान अवार्ड जोधपुर के फि़ल्म निर्माता ओम छंगाणी को दिया जाएगा। प्राइड ऑफ राजस्थान फिल्मी दुनियां की ऐसी शख्सियत को दिया जाता है जिसकी जड़े राजस्थान से जुड़ी है और देश विदेश के सिनेमा में अपना मुकाम हासिल किया है। रिफ के संस्थापक, निर्देशक और सीईओ सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्राइड ऑफ राजस्थान अवार्ड की शुरुवात 2015 में की गयी थी। ओम छंगाणी सीमा कपूर द्वारा निर्देशित फि़ल्म मिस्टर कबाड़ी और पद्मिनी कोलापुर, अशोक सराफ़ जैसे कलाकारों द्वारा अभिनीत मराठी फि़ल्म प्रवास के प्रोड्यूसर है। मराठी फि़ल्म प्रवास का चयन भारत के 51 वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया के इंडियन पैनोरमा में भी हुआ था और गोवा में आयोजित समारोह में फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले रेड कार्पेट पर स्वागत और सम्मानित किया गया था। इसके आलावा ओम छंगाणी शशांक उदापुरकर द्वारा निर्देशित शॉर्ट फि़ल्म फोमो (फियर ऑफ मिसिंग ऑउट) के भी प्रोड्यूसर है। उन्होंने बताया कि रिफ का सातवां संस्करण 20 से 24 मार्च तक हाइब्रिड प्रारूप यानी वर्चुअल एंड फिजिकल फॉर्मेट में जयपुर एवं जोधपुर मे आयोजित किया जाएगा। पिछले वर्ष की तरह राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज ओपनिंग सेरेमनी 20 मार्च को जयपुर में जवाहर कला केंद्र के ओपन थिएटर में आयोजित की जाएगी और क्लोजिंग सेरेमनी, रिफ अवार्ड नाइट 2021 का आयोजन 24 मार्च को जोधपुर में किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in