कपासन के उमण्ड में खेत पर झाड़ियां जला रही वृद्धा जिंदा जली

old-woman-burning-bushes-on-the-farm-burnt-alive-in-kapasan39s-euphoria
old-woman-burning-bushes-on-the-farm-burnt-alive-in-kapasan39s-euphoria

चित्तौड़गढ़, 19 अप्रैल (हिस)। जिले के कपासन उपखंड क्षेत्र के उमण्ड गांव में सोमवार दोपहर खेत पर झाड़ियां जला रही वृद्धा इसी आग में जिंदा जल गई। धुआं उठता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वृद्धा को जलते हुए पाया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। शव को उमण्ड चिकित्सालय पहुंचाया, जहां शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। कपासन थाना पुलिस के अनुसार उमण्ड निवासी नारायणलाल खटीक की पत्नी मांगीबाई (75) सोमवार को खेत पर झाड़ियां व कांटे चला रही थी। इसी दौरान तेज हवा चल गई। हवा से आग खेत में फैलने लगी। खेत की मेढ़ जलने लगी तो वृद्धा ने आग बुझाने का प्रयास किया। इसी दौरान यह असंतुलित होकर आग में गिर गई अथवा हवा के चलते इसके कपड़ों ने आग पकड़ ली। इससे वह मौके पर ही जिंदा जल गई। वहीं आग तेजी से फैली और दूर से ही धुंवा दिखाई दिया। खेत में आग लगी समझ कर ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े लेकिन जब मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों के होश उड़ गए। यहां वृद्धा मांगीबाई खेत में जिंदा जल रही थी और मौके पर ही दम तोड़ दिया था। इस मामले की जानकारी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। इस पर कपासन तहसीलदार मोखमसिंह, कपासन थाने सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ओला, एएसआई विक्रमसिंह आदि मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया वृद्धा के शव को निकाल कर चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में वृद्धा के जेठ के पुत्र लक्ष्मण पुत्र किशोर खटीक ने थाने में रिपोर्ट दी है। मांगीबाई के पुत्र यहां नहीं रहते और सूरत में काम करते हैं, जिन्हें भी मामले की सूचना कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/अखिल/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in