number-of-infected-more-than-100-in-ajmer-for-the-second-consecutive-day
number-of-infected-more-than-100-in-ajmer-for-the-second-consecutive-day

अजमेर में लगातार दूसरे दिन संक्रमितों की संख्या 100 से ज्यादा

अजमेर, 07 अप्रैल(हि.स.)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बुधवार को भी अजमेर प्रशासन द्वारा दुकानों और बड़े प्रतिष्ठानों को सीज करने का अभियान जारी रहा। दुकानों और बड़े प्रतिष्ठानों में कर्मचारियों तथा ग्राहकों के मुंह पर मास्क नहीं होने की सजा दुकानों को सीज कर दी जा रही है। प्रशासनिक अधिकारी दो-तीन दिन के लिए दुकानें चीज करवा रहे हैं। प्रशासन का प्रयास है कि बाहर निकलने वाले मास्क लगाएं, इसके लिए जिला कलेक्टर प्रकाश पुरोहित के निर्देश पर अलग-अलग दल गठित किए हैं। प्रशासन की सीज की कार्यवाही से बचने के लिए ही आज आगरा गेट स्थित स्वास्तिक पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने मोटरसाइकिल पर आए एक ग्राहक से जब मास्क लगाने का आग्रह किया तो ग्राहक ने कर्मचारी के थप्पड़ मार दिया। इस पर जब पंप के संचालक प्रदीप कुमार ने समझाने की कोशिश की तो उत्तेजित ग्राहक ने प्रदीप कुमार के साथ भी दुर्व्यवहार किया। इस घटना के विरोध में आगरा गेट के पेट्रोल पंप संचालकों ने पेट्रोल डीजल की बिक्री बंद कर दी। पुलिस की समझाइश के बाद बिक्री तो शुरू कर दी, लेकिन पंप कर्मचारी और संचालक आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पंप संचालकों का कहना है कि यदि कोई ग्राहक मास्क नहीं लगाता है तो प्रशासन सीज की कार्यवाही करता है और यदि हमारे कर्मचारी ग्राहकों को टोकते हैं तो पिटाई होती है । ग्राहक को मास्क लगाना दुकानदारों के लिए मुश्किल हो रहा है। कोतवाली थाना क्षेत्र के सीआई शमशेर खान ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। आरोपी दरगाह क्षेत्र नाबालिग युवक बताया जा रहा है। उल्लेेखनीय है कि अजमेर में बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी 100 से ज्यादा व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केके सोनी ने बताया कि प्रतिदिन डेढ़ हजार व्यक्तियों की टेस्टिंग हो रही है। जेएलएन अस्पताल के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी जांच का काम जारी है। जिले में 5 हजार टेस्ट प्रतिदिन हो सकते हैं, यदि किसी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जाते हैं तो आसपास के लोगों को स्वेच्छा से जांच करवानी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in