यूजीसी के फैसले के खिलाफ एनएसयूआई का धरना
यूजीसी के फैसले के खिलाफ एनएसयूआई का धरना

यूजीसी के फैसले के खिलाफ एनएसयूआई का धरना

धौलपुर, 09 जुलाई (हि.स.)। यूजीसी द्वारा अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा गुरुवार को महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने अहिंसक रूप से सांक्रतिक धरना एवं दंडवत प्रदर्शन किया गया। एनएसयूआई द्वारा जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और उसकी संस्था यूजीसी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए परीक्षा कराने संबंधी गाइडलाइन को वापस लेने की मांग की गई। तिवारी ने बताया कि राजस्थान सरकार ने एनएसयूआई की मांग पर कुछ दिन पहले ही विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और भविष्य को देखते हुए सभी परीक्षाएं रद्द करवाने के आदेश दे दिए थे। लेकिन केंद्र सरकार की संस्था यूजीसी ने दुर्भावनावस फाइनल ईयर की परीक्षाएं अनिवार्य रूप से सितंबर तक करवाने की बात कही है। बृज विश्वविद्यालय के अंतर्गत लगभग 23 हजार विद्यार्थी आते हैं, देश एवं प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के कारण पूरे देश में 20 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं एवं हम विश्व में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, ऐसे माहौल में क्या उन 23 हजार विद्यार्थियों की जान सरकार के लिए कीमती नहीं है, उनकी जान को केंद्र सरकार क्यों जोखिम में डालना चाहती है। ऐसे में हम केंद्र सरकार से भी अपील करते हैं कि वह छात्रों की पीड़ा को समझें और उनके भविष्य का ध्यान रखते हुए उन्हें बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रमोशन दिया जाए। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in