now-the-cooperative-department39s-sacked-inspector-sacked
now-the-cooperative-department39s-sacked-inspector-sacked

अब सहकारिता विभाग का घूसखोर इंस्पेक्टर सेवा से बर्खास्त

जयपुर, 08 अप्रैल (हि. स.)। पिछले दिनों रिश्वत में अस्मत मांगने के प्रकरण में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हत्थे चढ़े कैलाश बोहरा के बाद अब गहलोत सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में दोषी सहकारिता विभाग के ऑडिटर निरीक्षक सुरेश गुप्ता को भी बर्खास्त कर दिया है। गुप्ता की सेवा समाप्ति के आदेश सहकारिता रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने बुधवार रात जारी किए। सहकारिता विभाग में ऑडिटर निरीक्षक पद पर तैनात सुरेश गुप्ता को एसीबी ने ट्रैप किया था। कोर्ट ने गुप्ता को दोषी मानते हुए 19 फरवरी को एक साल के कारावास और 5 हजार रुपए का अर्थदंड की सजा सुनाई। न्यायालय में दोषी पाए जाने के बाद सहकारिता विभाग ने विभागीय स्तर पर कार्रवाई करते हुए गुप्ता को बर्खास्त कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in