now-renewal-of-old-with-online-license-of-hotel-restaurant
now-renewal-of-old-with-online-license-of-hotel-restaurant

होटल-रेस्टोरेन्ट के नये लाइसेंस के साथ अब पुराने का नवीनीकरण भी ऑनलाइन

जयपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर जयपुर क्षेत्र में संचालित होटल, रेस्टोरेन्ट, ढाबा, बैकरी, मिठाई की दुकान,ज्यूस की दुकान, कैंटीन, आईस्क्रीम पार्लर के ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरण भी अब ऑनलाइन करवाया जा सकेगा। आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव ने बताया कि नये लाइसेंस ऑनलाइन जारी करने की सुविधा के साथ पुराने लाइसेंस के नवीनीकरण की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन कर दिया गया है। गौरतलब है कि राजस्थान नगर पालिका अधिनियिम 2009 में उल्लेखित धाराओं के तहत नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र में संचालित सभी होटल, रेस्टोरेन्ट आदि के संचालकों को निगम से ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य है। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रश्मि कांकरिया ने बताया कि ऑनलाइन नया ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करने या पुराने ट्रेड लाइसेंस के नवीनीकरण के लिये सबसे पहले SSO.Rajasthan.Gov.in पर जाकर एलएसजी ऑनलाईन सर्विसेज का चयन करना होगा। उसके बाद नये ट्रेड लाइसेंस और रिन्यूवल ट्रेड लाइसेंस के आइकन खुलेगे। इसके बाद आवश्यक दस्तावेज जैसे- पैन कार्ड, काॅमर्शिल लीज डीड (भूस्वामित्व दस्तावेज) आदि अपलोड कर आवेदन कर सकते है। निगम द्वारा आवश्यक प्रक्रिया उपरान्त ऑनलाइन ही नया ट्रेड लाइसेंस या पुराने का नवीनीकरण कर दिया जायेगा। गौरतलब है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वायत्त शासन विभाग द्वारा इज ऑफ र्डूइंग बिजनेस के तहत बिजनेस रिफाॅम्स एक्षन प्लान के तहत सूचना प्रोद्योगिक एवं संचार विभाग के साथ समन्वय कर ट्रेड लाईन्सेस की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाईन कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in