now-mla-hemaram-chaudhary-sitting-on-dharna-at-cairn-energy39s-rageshwari-gas-terminal
now-mla-hemaram-chaudhary-sitting-on-dharna-at-cairn-energy39s-rageshwari-gas-terminal

अब केयर्न एनर्जी के रागेश्वरी गैस टर्मिनल पर धरने पर बैठे विधायक हेमाराम चौधरी

बाड़मेर, 22 मई (हि.स.)। कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी शनिवार को केयर्न एनर्जी के रागेश्वरी गैस टर्मिनल पर अचानक कम्पनी के खिलाफ धरने पर बैठ गए। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि सीएसआर के तहत कम्पनी से फंड आवंटन की मांग की गई थी, लेकिन कोई सकारात्मक सहयोग नहीं किया गया। गुड़ामालानी से कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया है। उन्होंने मंगलवार को इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को भेजा था। इसके बाद शुक्रवार को उन्होंने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया था। शनिवार को वे केयर्न एनर्जी के रागेश्वरी गैस टर्मिनल पर अचानक ही कंपनी के खिलाफ धरने पर बैठ गए। विधायक हेमाराम चौधरी के धरने पर बैठने से प्रशासन से लेकर कंपनी तक में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी को मनाने के लिए कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हेमाराम चौधरी ने सोशल मीडिया से यह जानकारी दी कि 9 मई 2021 को सीएसआर हेड, केयर्न इंडिया लिमिटेड को पत्र लिखकर गुड़ामालानी विधानसभा के लिए फंड आवंटन की मांग की गई थी। मांग के बावजूद कंपनी की ओर से कोई भी सकारात्मक सहयोग नहीं किया गया। कंपनी की ओर से गत कई वर्षों से लगातार क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थों के खनन के बाद अरबों राशि की शुद्ध लाभ प्राप्ति की गई है, लेकिन स्थानीय संसाधन विस्तार या सुविधाओं के लिए एवं रोजगार के लिए उपलब्धता अवसर नहीं दिए गए। इसी के विरोध में वे आज धरने पर बैठ गए। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in