now-ministers-and-mlas-will-also-be-withheld-salary-in-corona
now-ministers-and-mlas-will-also-be-withheld-salary-in-corona

अब मंत्रियों व विधायकों को भी मिलेगा कोरोना में रोका गया वेतन

जयपुर, 01 मार्च (हि. स.)। राज्य में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के बाद अब मंत्रियों और विधायकों को भी पिछले साल कोरोना काल में रोका गया वेतन का भुगतान किया जाएगा। वित्त विभाग ने वेतन भुगतान संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। पिछले साल मार्च में कोरोना महामारी के कारण मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विपक्ष के नेता, मुख्य सचेतक, उप मुख्य सचेतक और विधायकों का वेतन डेफर्ड कर दिया गया था। वित्त विभाग के शासन सचिव (बजट) डॉ. पृथ्वी की ओर से जारी आदेश के अनुसार रोके गए वेतन का तुरंत भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2020-21 के बजट में सरकारी कर्मचारियों के मार्च 2020 के आंशिक रूप से स्थगित वेतन को देने की घोषणा की थी। इसके बाद अब वित्त विभाग के शासन सचिव (बजट) डॉ. पृथ्वी ने राजकीय सेवा के कर्मचारियों के मार्च 2020 के आंशिक रूप से स्थगित वेतन का भुगतान जारी करने के आदेश दिए हैं। कर्मचारियों के रोके गए वेतन का भुगतान करने से राज्य सरकार पर सोलह सौ करोड़ रुपये का आर्थिक भार पड़ा है। राज्य कर्मचारियों व अधिकारियों का डिफॉल्ट वेतन जारी होने के बाद अब विधायकों और मंत्रियों का रुका हुआ वेतन जारी करने का आदेश दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in