Now Corona's end fixed: Immunization started in Jodhpur
Now Corona's end fixed: Immunization started in Jodhpur

अब कोरोना का खात्मा तय: जोधपुर में हो गई टीकाकरण की शुरूआत

जोधपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। आखिरकार वह दिन शनिवार को आ ही गया जब लोग लंबे समय से कोरोना के टीके या दवाई को लेकर इंतजार कर रहे थे। देश में निर्मित कोरोना वैक्सीन को हरी झंडी मिलने के बाद शनिवार से उसका टीकाकरण देशभर में शुरू हो गया। राजस्थान में भी इसकी शुरूआत हो गई। जोधपुर शहर में आज पहला टीका एम्स अस्पताल के निदेशक ने लगवाया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य चिकित्सा अधिकारियों ने भी टीका लगवा कर इसकी शुरूआत कर दी। जोधपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में 9 जगहों पर टीकाकरण एक साथ आरंभ हो गया। पहले दिन 900 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद जोधपुर में सबसे पहला टीका एम्स के निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा के लगाने के साथ टीकाकरण के इस अभियान की शुरूआत हो गई। इसके बाद अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के टीका लगाया जा रहा है। वहीं एमडीएम अस्पताल सहित अन्य आठ सेंटरों पर टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। शहर के एम्स अस्पताल के निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा ने टीकारण के प्रोटोकाल की पालना करते हुए सबसे पहले अपने टीका लगवाया। प्रधानमंत्री का भाषण समाप्त होते ही वे अपनी सीट से उठे और टीका लगवाने को पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने अपने मोबाइल में मिले मैसेज व आधार कार्ड की जांच करवाई। इसके बाद वे टीका कक्ष में पहुंचे। वहां उनके टीका लगा जोधपुर में इस अभियान की शुरुआत की गई। टीका लगवाने के बाद वे आइसोलेशन कक्ष में पहुंच गए और डॉक्टरों की निगरानी में रहे। किसी प्रकार नहीं दिखा भय: टीका लगवाने के बाद बाहर निकलते समय डॉ. मिश्रा काफी प्रसन्नचित मुद्रा में नजर आए थे। उन्होंने कहा कि टीका लगवाने को लेकर कोई भय न तो पहले था और ना ही अब। हमें इस पर पूर्ण विश्वास है। टीकाकरण से ही कोरोना को पराजित किया जा सकता है। शहर और ग्रामीण में नौ स्थानों पर लगेगा टीका: एम्स, उम्मेद, एमडीएमएच व रेजीडेंसी डिस्पेंसरी के अलावा 9 मेडिकल संस्थानों पर शनिवार से कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। पहले दिन 900 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है। एक संस्थान पर सौ लोगों को टीका लगेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in