not-a-single-circle-or-intersection-of-ajmer-will-be-removed
not-a-single-circle-or-intersection-of-ajmer-will-be-removed

अजमेर का एक भी सर्किल या चौराहा नहीं हटेगा

अजमेर, 05 अप्रैल(हि.स.)। अजमेर के जिला कलक्टर और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ प्रकाश पुरोहित ने कहा है कि शहर के किसी भी सर्किल अथवा चौराहे को ना तो हटाया जाएगा और ना ही छोटा किया जाएगा । पांच अप्रैल को पूर्व विधायक डॉक्टर श्रीगोपाल बाहेती के नेतृत्व में अजमेर के अग्रवाल समाज के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर पुरोहित से मुलाकात की और सूचना केंद्र के निकट अग्रसेन सर्किल को हटाए जाने के प्रयासों का विरोध किया। इस पर कलक्टर ने कहा कि उनके पास एक भी सर्किल को हटाने या छोटा करने का प्रस्ताव नहीं है। वे स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ भी हैं, लेकिन परियोजना से जुड़े किसी भी इंजीनियर ने उनके सामने सर्किल को हटाने का प्रस्ताव नहीं रखा है। कलक्टर ने कहा कि उन्हें चौराहों पर सिर्फ ट्रैफिक लाइटें लगाने की जानकारी दी गई है। पुरोहित ने डॉक्टर बाहेती और समाज के प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा वाले सर्किल को नहीं हटाया जाएगा। कलक्टर और योजना के सीईओ की स्पष्टता के बाद अग्रवाल समाज ने अपने आंदोलन को वापस ले लिया तथा कलक्टर का आभार जताया। कलक्टर पुरोहित को भी इस बात पर आश्चर्य हुआ कि सर्किल को हटाने की खबरें कहां से आई। यहां यह उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी परियोजना के एडिशनल चीफ इंजीनियर अविनाश शर्मा ने एक प्रोजेक्ट तैयार किया है, जिसमें अग्रसेन सर्किल सहित 32 चैराहों को छोटा या हटाने का प्रस्ताव है। यह बात अलग है कि ऐसे प्रस्ताव से योजना के सीईओ भी अनभिज्ञ हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in