No shortage in TSP area development: Gehlot
No shortage in TSP area development: Gehlot

टीएसपी क्षेत्र के विकास में नहीं रखेंगे कोई कमी : गहलोत

बांसवाड़ा, 14 जनवरी (हि. स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश के आदिवासी क्षेत्र के महापुरुषों ने देश की आजादी और सामाजिक चेतना जागृत करने में बड़ी भूमिका निभाई है। इस अंचल के गौरवपूर्ण इतिहास पर हम सभी को गर्व है। राज्य सरकार आदिवासी समाज के त्याग एवं बलिदान की गौरव गाथाओं को जन-जन तक पहुंचाने और इस अंचल के विकास में कोई कमी नहीं रखेगी। सीएम गहलोत गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बांसवाड़ा नगर परिषद परिसर में भील राजा बांसिया की प्रतिमा के अनावरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मानगढ़ धाम पर गोविंद गुरू के नेतृत्व में जुटे सैकड़ों आदिवासी भाई-बहनों ने देश के लिए जो शहादत दी, उसे कोई नहीं भूल सकता। मावजी महाराज, नानाभाई खांट, कालीबाई, मामा बालेश्वर दयाल, भीखाभाई भील, हरिदेव जोशी, हरिभाऊ उपाध्याय सहित अन्य महापुरुषों के योगदान को हम सभी आज भी बड़े गर्व से याद करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब-जब भी हमारी सरकार बनी, आदिवासी समाज को केंद्र में रखकर फैसले किए गए। इसी का परिणाम है कि यह क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सडक़, चिकित्सा सहित अन्य क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। बांसवाड़ा में इंजीनियरिंग कॉलेज और गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय डूंगरपुर में मेडिकल कॉलेज जैसी उच्च शिक्षण संस्थाएं स्थापित की गईं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यहां के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही हैं। पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी का आदिवासी समुदाय से आत्मीय जुड़ाव रहा। उन्होंने आदिवासी समाज के सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्थान के लिए कई कदम उठाए। मनरेगा योजना का बड़ा लाभ इस क्षेत्र को मिला है। सिंचाई परियोजनाओं की दिशा में इस क्षेत्र में काफी काम हुआ है। डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम रेल परियोजना के लिए हमारी पिछली सरकार के समय कदम उठाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से यह काम आगे नहीं बढ़ सका। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मैंने इस परियोजना पर काम शुरू करने के लिए आग्रह किया है ताकि यह आदिवासी क्षेत्र रेल माध्यम से जुड़ सके। कार्यक्रम में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि भील राजा बांसिया की प्रतिमा से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा में 320 करोड़ रुपए से पेयजल एवं सीवरेज की महत्वाकांक्षी योजना पर जल्द काम शुरू किया जा रहा है। इसका लाभ यहां की करीब एक लाख की आबादी को मिलेगा। जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि टीएसपी क्षेत्र के युवाओं को कोचिंग और शिक्षा के माध्यम से आगे बढऩे के बेहतर अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा के संस्थापक राजा बांसिया की प्रतिमा के साथ-साथ समाई माता पहाड़ी क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए राज्य सरकार काम कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in