nine-shops-seized-on-violation-of-guideline
nine-shops-seized-on-violation-of-guideline

गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर नौ दुकानें सीज

जोधपुर, 11 मई (हि.स.)। कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर सोमवार से लॉकडाउन घोषित किया गया है और इसके लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन की अवहेलना करने पर ज्वॉइंट एनफोर्समेंट टीम उत्तर की टीम ने मंगलवार को नौ प्रतिष्ठानों को सीज किया। डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शहर में तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है और मरीजों की बढ़ती संख्या सभी के लिए बड़ी चिंता का विषय है। कोरोना के संक्रमण की रोकथाम में जिला प्रशासन, नगर निगम के साथ मिलकर पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है लेकिन जब तक आम जनता का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक इस पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं किया जा सकता है। नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जॉइंट एनफोर्समेंट टीम उत्तर का अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। तोमर ने बताया कि उपायुक्त उत्तर शैलेंद्र सिंह और एसीपी शिवनारायण चौधरी की टीम ने कन्दोई बाजार रोड त्रिपोलिया स्थित कपड़ों की दुकान पी चांदमल डोसी, सोजती गेट नगर निगम ऑफिस के पीछे मोहम्मद हरूण मीट शॉप, लाल सागर चाणक्य नगर में चौधरी फैन्सी एण्ड जनरल स्टोर, महामन्दिर द्वितीय पोल में कनिष्क रेडिमेड एण्ड फैन्सी स्टोर, कालटेक्स पुराना बस स्टैड पर वर्मा ब्यूटी सेन्टर, मंडोर रोड स्थित सोना हॉस्पिटल के बाहर सोना टी सेन्टर, गोकुलजी की प्याऊ रोड लक्ष्मी किराणा स्टोर, भदवासिया रोड पर प्रदीप व मंडोर रोड पावटा में सफल स्टोर को सीज करने की कार्यवाही की गई। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in