nhai-to-build-highway-pranavayu-plant-to-be-set-up-in-12-hospitals-in-8-districts-of-rajasthan
nhai-to-build-highway-pranavayu-plant-to-be-set-up-in-12-hospitals-in-8-districts-of-rajasthan

हाइवे बनाने वाली एनएचएआई राजस्थान के 8 जिलों के 12 अस्पतालों में लगाएगी प्राणवायु प्लांट

पाली, 06 मई (हि.स.)। देश समेत प्रदेश में राजमार्ग बनाकर उसकी देखरेख करने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) राजस्थान के 8 जिलों के 12 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना करेगा। राजस्थान में डीआरडीओ व एनएचएआई के सहयोग से 1000 एलपीएम के 12 ऑक्सीजन प्लांट का काम गुरुवार से शुरू हो जाएगा। इनकी फंडिंग पीएम केयर फंड से की जाएगी। पीएम केयर फंड से देशभर में बनने वाले 581 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए एनएचएआई को नोडल एजेंसी बनाया गया है। राजस्थान के 8 जिलों में 12 ऑक्सीजन प्लांट का काम शुरू होने के बाद ऑक्सीजन से जूझते कोरोना रोगियों को राहत मिलने की उम्मीद है। इसके लिए प्रदेशभर के 12 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। प्रदेश के जयपुर में 4, अजमेर में 2, बाड़मेर, पाली, नागौर, राजसमंद, कोटा, सीकर में 1-1 ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे। इसके अलावा 250 एलपीएम क्षमता के भी 4 ऑक्सीजन प्लांट है। एनएचएआई के सहयोग से लगने वाले इन प्लांट की क्षमता 1000 एलपीएम यानि 1000 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता है। प्रदेश में 12 अस्पतालों में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट से रोज 2400 कोरोना के गंभीर रोगियों के लिए ऑक्सीजन मिल सकेगी। राजस्थान में 250 एलपीएम क्षमता के 4 प्लांट भी लग रहे हैं। एनएचएआई के प्रबंधक जितेन्द्र चौधरी ने बताया कि जयपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय गणगौरी बाजार, हरिबख्श कांवटिया शास्त्रीनगर, सुपर स्पेशलिस्ट विवेकानंद मार्ग तथा चेस्ट एवं टीबी हॉस्पिटल एसएमएस मेडिकल कॉलेज, अजमेर के एसडीएच नसीराबाद, एलएनएन अस्पताल के कार्डियोलॉजी ब्लॉक, बाड़मेर के बालोतरा स्थित नाहटा अस्पताल, पाली के एसडीएच सोजत, नागौर के एसडीएच लाडनूं, राजसमंद के एसडीएच नाथद्वारा, कोटा की न्यू जेके लोन अस्पताल बिल्डिंग तथा सीकर के कल्याण अस्पताल में ये ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। ऑक्सीजन संकट से जूझ रहे राज्यों के लिए राहत भरी खबर है कि अगले 7 से 8 दिन में देश में 581 ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे। इसमें 400 डीआरडीओ व 181 एचएलएल इन्फा टेक सर्विस के सहयोग से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम हाइवे बनाने वाली एजेंसी एनएचएआई को दिया गया है। देश में डीआरडीओ 400 ऑक्सीजन प्लांट लगा रहा है। जिसमें 1000 एलपीएम क्षमता के 250 और 500 की क्षमता के 150 ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे। इनमें आंध्र प्रदेश में 21, नागालैंड 2, हरियाणा 11, उत्तरप्रदेश 21, केरल 1, दमन एंड दीव 3, हिमाचल प्रदेश 6, राजस्थान 16, ओडिसा 6, पश्चिम बंगाल 70, गुजरात समेत अन्य राज्यों में लगेंगे। चौधरी ने बताया कि डीआरडीओ व एचआईटीईएस की ओर से देशभर में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। इसके लिए एनएचएआई को नोडल एजेंसी बनाया गया है। देशभर में एक साथ काम शुरू हो रहा है। बुधवार को अधिकांश जगह साइट देखी जा चुकी है। 400 डीआरडीओ व 181 एचआईटीईएस ऑक्सीजन प्लांट लगाएगी। राजस्थान में भी 1000 एलपीएम क्षमता के 12 प्लांट डीआरडीओ लगा रहा है। गुरुवार से देशभर में ऑक्सीजन के प्लांट का निर्माण शुरू हो जाएगा। अगले 7 दिन में इन प्लांट को तैयार किया जाना है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in