हैदराबाद के 8 शेरों में कोरोना की पुष्टि के बाद वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए नई रणनीति

new-strategy-for-wildlife-protection-after-corona-confirmed-in-8-lions-of-hyderabad
new-strategy-for-wildlife-protection-after-corona-confirmed-in-8-lions-of-hyderabad

जयपुर, 05 मई (हि.स.)। हैदराबाद के जू में आठ शेरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब राजस्थान में वन विभाग ने जू तथा बॉयोलॉजिकल पार्कों में वन्य जीवों के बचाव की रणनीति तैयार की है। नई रणनीति के तहत जू और बायोलॉजिकल पार्क में शेर, बाघ और बघेरों को दिया जाने वाला मांस अब उबालकर दिया जाएगा। राजस्थान वन विभाग के आला अधिकारियों ने हाल ही में टाइगर रिजर्व, बायोलॉजिकल पार्क तथा जू के अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस कर वन्य जीवों के संक्रमण से बचाव की रणनीति पर काम शुरू किया है। वन विभाग ने इस मामले को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक और प्रधान मुख्य वन संरक्षक एमएल मीना ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए है। उन्होंने वन्यजीवों तक कोरोना के पहुंचने वाले सभी रास्तों पर खासा ध्यान देने को कहा है। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश के टाइगर रिजर्व, बायोलॉजिकल पार्क और जू में पर्यटन 16 अप्रैल से ही बन्द है। अब एहतियात के तौर पर इन सभी जगह स्टॉफ को गाइडलाइंस जारी कर एडवाइजरी का पूरा ध्यान रखने की हिदायत दी गई है। गाइडलाइन में कहा गया है कि टाइगर रिजर्व, बायोलॉजिकल पार्क और जू में वन विभाग स्टॉफ को सीमित रखेगा। वैक्सीनेशन होने के बाद या आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही स्टाफ को ऐसी जगह पर एंट्री दी जाएगी। शेर और बाघ के आस-पास केयर टेकर या टाइगर ट्रैकिंग स्टॉफ को बार बार बदला नहीं जाएगा। स्टॉफ मास्क, सैनेटाइजर और डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखेगा। जू और बायोलॉजिकल पार्क में शेर, बाघ और बघेरों को दिया जाने वाला मांस अब उबालकर दिया जाएगा। वन विभाग के अधिकारियों ने बीकानेर पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय राजूवास के विशेषज्ञों से भी राय ली है। उन्हें ऐसे किसी मामले के सामने आने पर तैयार रहने के लिए कहा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति को समय रहते संभाला जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in