new-patients-suffering-from-double-infections-in-rajasthan-in-just-ten-days
new-patients-suffering-from-double-infections-in-rajasthan-in-just-ten-days

राजस्थान में अब महज दस दिनों में ही दुगुने हो रहे संक्रमण के शिकार नए मरीज

जयपुर, 02 अप्रैल (हि. स.)। कोरोना महामारी का संक्रमण प्रदेश में सुपर एक्टिव मोड पर पहुंच गया है। हालत यह है कि प्रदेश में अब नए केस दस दिन में ही दुगुने हो रहे है। प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस जयपुर, जोधपुर, कोटा, अलवर, उदयपुर और डूंगरपुर में सामने आ रहे हैं। जिस भीलवाड़ा मॉडल की बात कर सरकार वाहवाही लूट रही थी, वहां भी संक्रमितों की संख्या काफी आ रही है। कोरोना संक्रमण की यही रफ्तार रही तो जुलाई तक पॉजिटिव रेट 10 प्रतिशत को पार कर जाएगी। प्रदेश में गुरुवार को बीते तीन महीनों में पहली बार 1350 संक्रमित मरीज मिले। जयपुर में कोरोना का दोहरा शतक लग चुका है। यहां इस साल के सर्वाधिक 242 पॉजिटिव केस एक अप्रैल को मिल है। पिछले साल 2020 में नवंबर माह में पहली लहर में कोरोना पीक पर था। तब तीन हजार से ज्यादा केस 24 घंटे में सामने आए थे। इसके बाद दिसंबर से केस घटना शुरू हुए। फिर जनवरी में संक्रमण की दर 0.88 प्रतिशत पर आ गई। अब यह बढक़र 3 प्रतिशत हो गई है। अब 100 सैंपल पर 3 पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। कोराना के मामले बढऩे पर सरकार ने 10 शहरों में रात 10 बजे से शाम सुबह पांच बजे तक नाइट कफ्र्यू लगा दिया है। 21 मार्च को पहले 8 शहरों में रात 11 बजे नाइट कफ्र्यू लगाया, फिर मामले बढऩे पर 10 शहरों में इसका दायरा बढ़ाया गया। मुख्यमंत्री ने अफसरों से कोरोना पर लगातार निगरानी रखने को कहा है। जहां भी मामले ज्यादा बढ़ेंगे वहां नाइट कफ्र्यू सहित अन्य पाबंदियां लगाने को कहा गया है। अब लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में आशंका है कि नाइट कफ्र्यू का दायरा बढ़ सकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरोत्तम शर्मा का कहना है कि दूसरी लहर में मिल रहे 80 प्रतिशत केस ए सिम्पटोमैटिक हैं। यानी कई लोगों में सामान्य जुकाम, खांसी, गले में खराश, हाथ पैर और बदन में दर्द के लक्षण नजर आ रहे हैं। लेकिन जब वे आरटीपीसीआर जांच करा रहे हैं तो उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। ऐसे व्यक्ति कोरोना संक्रमण बढ़ाने में सबसे ज्यादा घातक हैं। यदि कोई ए-सिम्पटोमैटिक व्यक्ति 20 लोगों के संपर्क में आ रहा है तो तय है कि वह 10 लोगों को संक्रमित करेगा। यह घातक स्थिति है, क्योंकि ए-सिम्पटोमैटिक वाले लोग तेजी से कोरोना केस बढ़ा सकते हैं। उप-चुनाव, मेले या भीड़ वाली किन्हीं भी जगह एकमात्र व्यक्ति ही कई लोगों को संक्रमित कर सकता है। कोराना के मामले बढऩे के बीच राजस्थान में वैक्सीनेशन जारी है। 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के 60 लाख 5 हजार 903 लोगों को कोरोना वैक्सीन के दो डोज लग चुके हैं। 45 साल से 59 साल की उम्र के लोगों का एक अप्रैल से वैक्सीनेशन शुरू हुआ है। प्रदेश भर में पहले ही दिन 6.45 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। इस आयु वर्ग के प्रदेश में 2 करोड़ 9 लाख लोग हैं। इस रफ्तार से वैक्सीनेशन हुआ तो महीने भर में सब कवर हो सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in