new-guideline-of-three-level-public-discipline-modified-lockdown-20-implemented
new-guideline-of-three-level-public-discipline-modified-lockdown-20-implemented

त्रि स्तरीय जनअनुशासन मॉडिफाइड लॉकडाउन 2.0 की नई गाइडलाइन लागू

जोधपुर, 08 जून (हि.स.)। त्रि स्तरीय जनअनुशासन मॉडिफाइड लॉकडाउन 2.0 की नई गाइडलाइन के तहत कई छूट मिलने के बाद यहां सारे बाजार खुल गए। बाजार खुलते ही यहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अनलॉक 2.0 के पहले दिन ही शहर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ते दिखाई दी। बाजार खुलने के बाद एक बार फिर यहां कोरोना केस बढऩे की आशंका बढ़ गई है। इधर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय व यातायात) राजेश कुमार मीना ने आज राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना में जोधपुर कमिश्नरेट के लिए भी अनलॉक 2.0 के आदेश जारी कर दिए। जोधपुर सहित पूरे प्रदेश में आज से अनलॉक का दूसरा फेज शुरू हो गया। गृह विभाग ने अनलॉक-2 की नई गाइडलाइन कल देर रात जारी की थी। वहीं जोधपुर कमिश्नरेट के लिए पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय व यातायात) राजेश कुमार मीना ने भी आज गाइडलाइन जारी कर दी। इसके मुताबिक अब बाजार खोलने का समय बढ़ाकर शाम 4 बजे तक कर दिया गया है। लॉकडाउन में भी 12 घंटे की छूट दी गई है। अब डेली कफ्र्यू का समय बढ़ाकर दोपहर 12 बजे की जगह शाम 5 बजे किया गया है। निजी वाहनों से सुबह 5 से शाम 5 बजे तक प्रदेश भर में आने जाने की छूट दी गई है। वीकेंड कफ्र्यू अब दो दिन का ही होगा, सोमवार को बाजार खुलेंगे। अब सप्ताह में चार दिन की जगह पांच दिन बाजार खुलेंगे। नई गाइडलाइन में दिन का कफ्र्यू खत्म करके केवल नाइट कफ्र्यू लागू किया है। अब दोपहर 12 बजे की जगह शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू रहेगा। मंगलवार से प्रदेश भर में बाजार खुलने के साथ एक जिले से दूसरे जिले में निजी वाहनों से आने जाने पर रोक हट गई है। सोमवार से शुक्रवार सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक निजी वाहन से कहीं भी आ जा सकेंगे। शादी समारोह पर 30 जून तक पांबदी जारी रहेगी। केवल 11 लोग घर पर ही शादी में शामिल हो सकेंगे। शादी में किसी तरह के समारोह, बारात, भोज की अनुमति नहीं होगी। शादी समारोह पर 30 जून तक पाबंदी का प्रावधान बरकरार रहेगा। इधर अनलॉक 2.0 के पहले दिन आज बाजारों में भीड़ दिखाई दी। वाहनों के कारण कई सड़कें सिकुड़ी नजर आ रही थी। कई दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां बिखरती नजर आई। पिछले साल लॉकडाऊन के दौरान दुकानों के बाहर जो गोले बनाए गए थे वे अब गायब हो चुके हैं। बाजार खुलने से आमजन की आवाजाही भी खासी बढ़ गई है। आज सुबह आठ बजे के बाद से ही बाजार में पैदल से लेकर वाहन चालकों तक की भीड़ बढ़ गई। शहर त्रिपोलिया, कपड़ा बाजार, नई सड़क, जालोरी गेट, पावटा, घंटाघर के बाजारों में जोरदार भीड़ नजर आई। अनलॉक 2 में बाजार खुलने का समय बढऩे के बाद यहां रौनक लौटी। राज्य सरकार द्वारा सभी व्यापारियों को व्यापार करने की अनुमति देने से व्यापारियों में खुशी एवं राहत मिली है। सोजती गेट व्यापारी संस्था के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने बताया कि आज सुबह सभी व्यापारियों में सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण किया। साथ ही व्यापारियों को 2 गज की दूरी, मास्क है जरूरी एवं ग्राहकों को पहले सैनिटाइजिंग करने की राज्य व केंद्र सरकार की गाइडलाइन की पालना का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर व्यापारी संस्था के उपाध्यक्ष मूलचंद भाटी, किशन सोलंकी, मुकेश बाहेती, कुलदीप लोढ़ा भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ सतीश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in