new-central-academy-school-closed-case-filed-against-the-director
new-central-academy-school-closed-case-filed-against-the-director

न्यू सेंट्रल एकेडमी स्कूल बंद करवाई, संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

जोधपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जॉइंट एनफोर्समेंट टीम उत्तर का अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार को टीम ने एक स्कूल संचालक के खिलाफ मंडोर थाने में मामला दर्ज करवाया। डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला, नगर निगम और पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। बार-बार हिदायत दिए जाने के बावजूद भी कुछ लोग कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना कर रहे हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ जॉइंट इंफोर्समेंट टीम सख्त कार्रवाई कर रही है। नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि शुक्रवार को जॉइंट एनफोर्समेंट टीम ने मंडोर थाने के पीछे न्यू सेंट्रल एकेडमी स्कूल की जांच की। नगर निगम उपायुक्त उत्तर शैलेंद्र सिंह और एसीपी शिवनारायण चौधरी की टीम ने जब स्कूल का निरीक्षण किया तो वहां कक्षा 3, 4 , 5 और 7 के बच्चों को अध्ययन कार्य करवाया जा रहा था जबकि राज्य सरकार ने कक्षा 1 से 9 तक के विद्यार्थियों को स्कूल नहीं बुलाने के निर्देश जारी किए हैं। आयुक्त तोमर ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर स्कूल संचालक के खिलाफ मंडोर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in