new-45-thousand-voters-added-in-ajmer-more-than-18-lakh-99-thousand-voters-in-the-district
new-45-thousand-voters-added-in-ajmer-more-than-18-lakh-99-thousand-voters-in-the-district

अजमेर में जुड़े नए 45 हजार मतदाता, जिले में कुल 18 लाख 99 हजार से अधिक मतदाता

अजमेर, 25 जनवरी(हि.स.)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर बोर्ड सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान ने मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान करने का संदेश दिया। मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में जिला अजमेर में 45 हजार 406, भीलवाड़ा में 34 हजार 131, नागौर में 50 हजार 746 तथा टोंक में 23 हजार 390 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए है। यह जानकारी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में साझा की गई। कार्यक्रम सोमवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सभागार में हुआ। इसमें संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मत महत्वपूर्ण है। लोकतंत्र को मतबूत करने के लिए प्रत्येक मतदाता को मतदान करना चाहिए। मतदाता को अपने अधिकार तथा जिम्मेदारियों के प्रति भी सजग रहने की आवश्यकता है। चुनाव आयोग ऎसे वातावरण का निर्माण करने में सफल रहा है जिसमें कि मतदाता लालच रहित एवं निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। उन्होंने कहा कि मतदाता को अपने मत का उचित प्रयोग करना चाहिए। इससे निर्वाचन स्वतंत्रए निषपक्ष एवं समावेशी हो पाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि इस वर्ष 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस सभी मतदाता बने सशक्तए सतर्कए सुरक्षित एवं जागरूक थीम पर आयोजित किया जा रहा है। वर्षभर इसी को ध्यान में रखकरए गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। चुनाव आयोग द्वारा ई.इपिक का शुभारम्भ किया गया है। यह मतदाताओं के लिए नवीन अनुभव होगा। इसी प्रकार हैलो वोटर नाम से वैब रेडियो भी मतदाताओं को मनोरंजक तरीके से सूचनाएं प्रदान कर जागरूक करता रहेगा। भारत के लोकतंत्र को सुदृढ़ करने में प्रत्येक नागरिक का सहयोग अपेक्षित है। अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि जिले में कुल 1966 मतदान केन्द्र तथा 18 लाख 99 हजार 868 मतदाता हैं। इनमें 9 लाख 66 हजार 168 पुरूष, 9 लाख 33 हजार 688 महिला तथा 12 अन्य मतदाता हैं। इसके अनुसार जिले का लिंगानुपात 966 है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in