need-to-create-safe-environment-for-women-and-girls-in-society---minister-of-state-for-women-and-child-development
need-to-create-safe-environment-for-women-and-girls-in-society---minister-of-state-for-women-and-child-development

समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए सुरक्षित वातावरण तैयार करने की आवश्यकता-महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री

जयपुर, 13 फरवरी (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने कहा है कि समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण बनाने की जरूरत के साथ प्रदेश की तरक्की में महिलाओं ने पुरूषों के बराबर प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए अपनी भागीदारी का निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में महिलाओं ने पुरूषों के बराबर अपनी भूमिका निभाई तथा पूर्व राज्यपाल सरोजनी नायडू जैसी अनेक महिलाओं ने आजादी के आन्दोलन में भाग लिया। भूपेश शनिवार को सरोजनी नायडू के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाये गए राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यू.एन.एफ.जी.ए.) एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महिला एवं बालिकाओं के विरूद्ध हिंसा की रोकथाम रणनीति के लिए आयोजित की गई राज्य स्तरीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी को नमन् करते हुए आह्वान किया कि आज हमें समाज में रूढ़ीवादी भावना को खत्म करने के लिए हम सभी को संकल्प लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के तहत राज्य सरकार द्वारा बेटी बचाओं व बेटी पढ़ाओं के संदेश को आगे बढ़ाते हुए समाज में जन जागरण का वातावरण तैयार कर अभियान भी चला रखा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप राज्य में इन्दिरा महिला निधी कार्यक्रम चलाकर प्रदेश की बालिकाओं व महिलाओं को विभिन्न प्रकार की टै्रनिंग व प्रशिक्षण दिये जा रहे थे। ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि महिला पहले की तुलना में अब ज्यादा जागरूक हुई है। इसके लिए अनेक महिला संगठनों व स्वंयसेवी संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में सम्मिलित हुए सभी संगठन महिला सुरक्षा रणनिति तैयार करने में भयमुक्त वातावरण बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान व सुझाव प्रदान कर राजस्थान की तरक्की के लिए कार्य करें। कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव डॉ. के. के पाठक ने कहा कि राज्य में महिलाओं एवं बालिकाओं का सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षनिक उत्थान के साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभाग द्वारा अनेक योजना व कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए एवं पीड़ित महिला की सुनवाई एवं सहायता के लिए वन स्टॉप सखी केन्द्र एवं महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, महिला हेल्पलाईन, एवं राज्य महिला आयोग कार्यरत वन स्टॉप सेन्टर में किसी भी अपराध एवं हिंसा से पीड़ित महिलाओं/बालिकाओं को आपातकालीन स्थितियों में भी त्वरित राहत प्रदान की जाती है। इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग की आयुक्त रश्मि गुप्ता ने कहा कि समाज में घरेलू हिंसा के मामले बढ़ना चिंता का विषय होने के साथ एक सामाजिक बुराई भी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक महिला को हिंसा मुक्त जीवन जीने का अधिकार है। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in