nationwide-strike-called-on-united-front-call-in-government-insurance-offices
nationwide-strike-called-on-united-front-call-in-government-insurance-offices

सरकारी बीमा कार्यालयों में संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर रही राष्ट्रव्यापी हड़ताल

अजमेर, 18 मार्च (हि.सं.)। नार्दन जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन मंडल समिति संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर गुरुवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारी और कर्मचारी 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल पर रहे। अलवर गेट स्थित एलआईसी के मंडल कार्यालय सहित समस्त शाखा कार्यालय में नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर एलआईसी के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा सभा को संबोधित करते हुए सरकार को चेतावनी दी । विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने, सार्वजनिक क्षेत्र के सामान्य बीमा के निजीकरण करने से बाज़आएं अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। क्लास वन ऑफिसर्स एसोसिएशन के राजेश सांखला ने बताया कि आज की हड़ताल में संयुक्त मोर्चा के ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन, एलाईसी क्लास वन ऑफिसर, नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर एलआईसी फेडरेशन के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए हैं। सभी ने सरकार के निर्णय के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया हैं। नॉर्दन जॉन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के सचिव सुनीत पुट्टी ने बताया कि लंबित वेतन मांग पत्र, विदेशी निवेशक की सीमा बढ़ाने और सार्वजनिक क्षेत्र के सामान्य बीमा के निजीकरण के विरोध में राष्ट्रव्यापी हड़ताल रखकर सरकार को चेताया गया है। अगस्त 2017 से वेतन मांग पत्र लंबित है, केंद्र सरकार निगम को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कर आईपीओ लाने की तैयारी में है, बीमा उद्वोग में विदेशी निवेश 49 से बढ़ाकर 74 प्रतिशत कर दिया गया है। बैंक व सार्वजनिक उपक्रमों में निजी करण करने की तैयारी सरकार कर रही हैं। जिससे अधिकारी और कर्मचारियों में रोष व्याप्त हैं यदि सरकार ने संयुक्त मोर्चा की मांग पर गौर नहीं किया तो भविष्य में मोर्चा कड़े कदम भी उठा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार /संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in