national-military-school-ajmer-organizes-two-day-principal-conference-from-friday
national-military-school-ajmer-organizes-two-day-principal-conference-from-friday

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर में दो दिवसीय प्राचार्य सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार से

अजमेर, 24 फरवरी(हि.सं)। रक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूलों के प्राचार्यों का दो दिवसीय सम्मेलन 26 व 27 फरवरी को प्रातः 0900 बजे आर्मी शिाक्षा कोर के अतिरिक्त महानिदेशक एवं कर्नल कमांडेण्ट मेजर जनरल देवेश गौड़ के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर में आयोजित होगा। सम्मेलन में वर्तमान शिक्षा में तकनीकी व गुणात्मक परिवर्तन तथा नेशनल डिफेन्स एकेडमी में छात्रों के प्रवेश हेतु विभिन्न गतिविधियों पर विचार विमर्श किया जायेगा। इस सम्मेलन में आर्मी शिक्षा कोर के शिक्षाविद् सेना मुख्यालय से कर्नल राहुल शर्मा (कर्नल आर्मी एज्युकेशन), गौत्तम चैधरी (निदशक एम.टी.-7) एवं ले. कर्नल फुरकान अहमद (जनरल स्टाफ आॅफिसर) को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही कर्नल एस. मोहन राव (प्राचार्य, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, बेलगांव), ले. कर्नल अनन्त थापन (प्राचार्य, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, अजमेर), ले. कर्नल दिपांकर चैधरी (प्राचार्य, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, बैंगलोर), ले. कर्नल श्याम कृष्ण (प्राचार्य, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, धौलपुर) और मेजर यशवंत सिंह (का.प्राचार्य, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, चैल) इस सम्मेलन में भाग लेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in