nal-airport-arrived-in-13-minutes-to-send-serious-patient-to-delhi-by-traffic-free-way-service-by-making-green-corridor
nal-airport-arrived-in-13-minutes-to-send-serious-patient-to-delhi-by-traffic-free-way-service-by-making-green-corridor

ग्रीन कोरीडोर बनाकर गंभीर मरीज को यातायात फ्री-वे सर्विस द्वारा दिल्ली भेजने के लिए 13 मिनट में पहुंचाया नाल एयरपोर्ट

बीकानेर, 11 अप्रैल (हि.स.)। बीकानेर के ट्रोमा सेंटर में सड़क दुर्घटना मेें गंभीर घायल भर्ती मूलचंद डागा को अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली ले जाने के लिए 'फ्री वे सर्विस' की व्यवस्था के तहत ट्रेफिक पुलिस ने अन्य थानों की पुलिस के सहयोग से ग्रीन कोरिडोर बनाकर 13 मिनट में मरीज की एम्बूलेंस को नाल एयरपोर्ट पहुंचाया। प्रभारी यातायात प्रदीप सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा बताया गया कि मरीज को इलाज के लिए दिल्ली ले जाना है तो उक्त मरीज को एयर एम्बूलेंस तक शिफ्ट करने के लिए पीबीएम के ट्रोमा सेंटर से एयरपोर्ट तक ग्रीन कोरिडोर बनाया गया। जिसका नेतृत्व स्वयं प्रदीप सिंह ने यातायात पुलिस के 3 वाहन मय 35 मुलाजमानों के सहयोग से एयरपोर्ट पहुंचाया गया। यातायात पुलिस बीकानेर के साथ ग्रीन कोरिडोर के दौरान पुलिस थाना सदर, पुलिस थाना नयाशहर एवं पुलिस थाना नाल द्वारा सहयोग किया गया। गंभीर बीमार व्यक्तियों को अतिशीघ्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने/अन्यत्र शिफ्ट करने हेतु 'फ्री वे सर्विस' की व्यवस्था की हुई है। गंभीर बीमार व्यक्ति को यदि शहर में किसी अन्य अस्पताल पहुंचाना हो तो उसके लिए सुगम यातायात बनाने हेतु फोन नं. 0151-2226120 पर कॉल करके इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in