nagaur39s-scheduled-caste-woman-gang-raped
nagaur39s-scheduled-caste-woman-gang-raped

नागौर की अनुसूचित जाति की महिला के साथ सामुहिक बलात्कार

अजमेर 27 जनवरी ( हि.स.)। अधिकार सन्दर्भ केंद्र एवं दलित वुमन फाइट की संयुक्त फैक्ट फाइंडिंग टीम ने गांव गागंवा पुलिस थाना परबतसर जिला नागौर पहुंच कर सामूहिक बलात्कार पीड़िता व उसके परिवार से मिलकर आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार किए जाने, पीड़िता को अनुसूचित जाति जनजाति कानून के तहत आर्थिक सहायता दिए जाने, पीड़िता की तबीयत को देखते हुए उचित इलाज के लिये जयपुर रैफर किए जाने, पीड़ित परिवार को धमकी देने वाले अन्य आरोपी राजूराम व सोनाराम के विरुद्ध अनुसूचित जाति जनजाति कानून के तहत मामला दर्ज कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किए जाने तथा पीड़िता ओर परिवार को सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। इस मामले में पीड़िता ने टीम को बताया कि 19 जनवरी 2021 को वह गांव के ही पांचू राम जाट के घर पर छाछ लेने गई थी, जहां उसके साथ वहां पर मौजूद कानाराम व श्रवण सहित तीनों ने सामूहिक रूप से बलात्कार किया और उसके गुप्तांग में काँच की बोतल डाल दी। इस कारण उसे बहुत ज़्यादा रक्तस्राव हुआ और वहां बेहोश हो गई। परिवार ने उसे परबतसर में ही निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उसका सामान्य इलाज करके दूसरे दिन ही घर भेज दिया गया। पीड़िता ने डर और लोकलाज के भय के कारण घटना को नही बताया। अत्यधिक पीड़ा के चलते उसने 23 जनवरी 2021 को घटना के बारे में परिवारजनों को बताया। इसके बाद 24 जनवरी 2021 को पुलिस थाना परबतसर में आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड सहिंता व अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम ने पीड़िता से मिलकर देखा कि उसकी शारिरिक स्थिति ठीक नही है उसे इलाज की बहुत जरूरत है, तो पीड़िता को स्थानीय कार्यकर्ताओ और प्रशासन की मदद से पीड़िता को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबतसर लेकर गए। उसे प्राथमिक इलाज के बाद उचित इलाज के लिये अजमेर जिले अस्पताल रैफर कर दिया गया। टीम ने पीड़िता को अजमेर भर्ती करवाया। फैक्ट फाइंडिंग टीम में ताराचंद वर्मा एडवोकेट राज्य समन्वयक अधिकार सन्दर्भ केंद्र, सुमन देवठिया राज्य समन्वयक दलित व्यूमेंन फाइट और मांगी लाल शेखर सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। पी यू सी एल के राज्य महासचिव डॉ अनन्त भटनागर ने भी सरकार से मांग की है कि पीड़िता को उचित इलाज की व्यवस्था की जाए तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करें । हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in