municipal-council-took-action-under-red-alert-public-discipline-fortnight
municipal-council-took-action-under-red-alert-public-discipline-fortnight

रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत नगरपरिषद ने की कार्रवाई

डूंगरपुर, 07 मई (हि.स.)। राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई कोविड-19 गाइडलाइन की पालना में नगर परिषद क्षेत्र में व्यवसायिक क्षेत्रों में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े में अनुशासन नहीं रखने पर शुक्रवार को तीन दुकानों को सीज करते हुए प्रतिबंधित दो व्यापारियों के चालान काटकर 1000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। नगरपरिषद द्वारा राज्य सरकार के अनुशासन पखवाड़े का पालन नहीं करने तीन दुकान सीज की गई एवं मास्क नहीं पहनने वाले लोगो से 600 रुपये वसूलेl आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर टीम परिषद द्वारा शहर में प्रतिदन जन अनुशासन पखवाड़े की पालनार्थ कार्यवाही कर नियमों की पालना नहीं करने वालो से जुर्मना वसूला जा रहा है, वहीं आमजन को सरकार की गाईड लाइन की पालना हेतु जागरूक भी किया जा रहा है। टीम परिषद द्वारा आमजन को जागरुक करने हेतु पैंपलेट और मास्क भी वितरित किए जा रहे है, टीम परिषद द्वारा शुक्रवार को 540 मास्क 650 पेंपलेट वितरण किया गया। कार्यवाही में टीम परिषद के आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित, बाबूलाल चौधरी, जिग्नेश वैरागी, हेमंत शर्मा और कोतवाली से जगदीश बिश्नोई पुलिसकर्मी, नगरपरिषद वाहन चालक करणसिंह मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / संतोष व्यास/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in