Municipal corporation heritage gets revenue of 23 lakhs
Municipal corporation heritage gets revenue of 23 lakhs

नगर निगम हैरिटेज को मिला 23 लाख का राजस्व

जयपुर, 29 सितम्बर( हि.स.)। सरस डेयरी बूथ का किराया, विवाह स्थल पंजीयन एवं नवीनीकरण शुल्क वसूली के लिये नगर निगम हैरिटेज द्वारा जोन स्तर पर आयोजित किये जा रहे कैम्पों में दूसरे दिन मंगलवार को 23 लाख 88 हजार 780 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। आयुक्त लोकबन्धु ने बताया कि मंगलवार को मैरिज गार्डनों एवं डेयरी बूथों से किराया एवं नवीनीकरण शुल्क के रूप में 7 लाख 88 हजार 780 रूपये का राजस्व निगम को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार नगरीय विकास कर के रूप में 16 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। उपायुक्त दिलीप शर्मा ने बताया कि आयुक्त लोकबन्धु के निर्देश पर डेयरी बूथ एवं मैरिज गार्डन संचालकों की सुविधा के लिये जोन स्तर पर आयोजित किये जा रहे कैम्पों की अवधि एक दिन के लिये बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि अब 30 दिसम्बर को भी जोन स्तर पर कैम्प आयोजित किये जायेगे। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को मय स्टाफ डेयरी बूथ एवं विवाह स्थल की समस्त पत्रावलियों के साथ कैम्प स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश जारी किये है। नगर निगम ग्रेटर को मैरिज गार्डन और डेयरी बूथ से मिला 68 लाख का राजस्व इधर सरस डेयरी बूथ का किराया एवं विवाह स्थल पंजीयन के नवीनीकरण शुल्क के लिये नगर निगम ग्रेटर द्वारा जोन स्तर पर आयोजित किये जा रहे कैम्पों में दूसरे दिन मंगलवार को 68 लाख 67 हजार 682 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। आयुक्त दिनेष कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार को 81 मैरिज गार्डनों का 58 लाख 64 हजार 598 रूपये नवीनीकरण शुल्क तथा 37 डेयरी बूथ का 8 लाख 83 हजार 574 रूपये किराया निगम के राजस्व में जमा हुआ। इसी प्रकार 2 मैरिज गार्डन संचालकों द्वारा 1 लाख 19 हजार 510 रूपये का बकाया यूडी टैक्स जमा करवाया गया। उपायुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया कि आयुक्त दिनेश कुमार यादव के निर्देष पर डेयरी बूथ एवं मैरिज गार्डन संचालकों की सुविधा के लिये जोन स्तर पर आयोजित किये जा रहे कैम्पों की अवधि एक दिन के लिये बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि अब 30 दिसम्बर को भी जोन स्तर पर कैम्प आयोजित किये जायेगे। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को मय स्टाफ डेयरी बूथ एवं विवाह स्थल की समस्त पत्रावलियों के साथ कैम्प स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश जारी किये है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in