munadi-with-the-beat-of-drum-declaration-of-war-against-corona
munadi-with-the-beat-of-drum-declaration-of-war-against-corona

ढोल की थाप से मुनादी,कोरोना के खिलाफ जंग का ऐलान

धौलपुर,13 जून (हि.स.)। गांव की गलियों में गूंजती ढोलक की थाप। घर घर जाकर ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने की समझाईश। कोरोना को हराने के लिए जी जान से जंग करते कार्मिक। और मौसम की बेरुखी के बावजूद कार्य के प्रति समर्पण की मिसाल। जिला प्रशासन के तत्वावधान में चल रहे जागरुकता अभियान में यह एक बानगी है कोरोना को हराने की। जिले के गांव से लेकर शहर तक यही आलम देखने को मिल रहा है। यही बजह है कि देश के दूसरे इलाकों में जहां,ग्रामीण वैक्सीन नहीं लगवाने के लिए अडे हैं। इसके उलट धौलपुर जिले में वैक्सीनेशन का काम रफ्तार पकड रहा है और ग्रामीण वैक्सीन लगवाने के लिए केन्द्रों पर खडे हैं। आगरा मुंबई नेशनल हाईवे पर स्थित एदलपुर गांव इन दिनों सुर्खियों में है। बजह है गांव में कोरोना टीकारकण के लिए चलाया जा रहा अपनी तरह का अनूठा जागरुकता अभियान। डीएम आरके जायसवाल के निर्देश पर गांव के राजकीय उच्च प्राथमिकविद्यालय के प्रधानाचार्य हफीज खान की अगुवाई में शिक्षकों की पूरी टीम ढोल नगाडों के साथ में घर घर जाकर ग्रामीणों को कोविड का टीका लगवाने के लिए जागरुक कर रही है। शिक्षा विभाग के पीईईओ क्षेत्र बीलपुर के पीईईओ मातादीन शर्मा के निर्देशन में शिक्षक प्रदीप यादव ढोल बजाकर तथा शारीरिक शिक्षक अमन दीप सिंह आवाज लगाकर ग्रामीणों को एकत्रित करते हैं। कोरोना के खिलाफ में इस मुनादी के बाद में एदलपुर स्कूल के प्रधानाचार्य एवं जागरुकता टीम के मुखिया हफीज खान ग्रामीणों को कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने की अपील करते हैं। ग्राम जागरुकता कोर कमेटी के सदस्य मुकेश पाराशर ग्रामीणों को बताते हैं कि कोविड का टीकार सुरक्षित है तथा देश के पीएम और सूबे के सीएम भी टीका लगवा चुके हैं। जागरुकता के दौरान गांव की महिला सरपंच बाबी जाटव की अगुवाई में स्कूल की शिक्षिका सपना शर्मा,शकुंतला देवी एवं मौनिका वर्मा महिलाओं से सीधा संवाद कर उनको टीका लगवाने के लिए तैयार करतीं हैं। इस संवाद में शिक्षिकाएं खुद के टीका लगवाने के साथ साथ में जिले के डीएम और जन प्रतिनिधियों द्वारा भी कोरोना से बचाव का टीका लगवाने की जानकारी साझा करतीं हैं। और इस जागरुकता का सुखद अंत ग्रामीणों द्वारा कोविड का टीका लगवाने के संकल्प और रजामंदी के रूप में होता है। कोरोना काल में किए गए नवाचारों के लिए देश और प्रदेश में चर्चित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं धौलपुर के डीएम आरके जायसवाल एदलपुर के शिक्षकों तथा जन प्रतिनिधियों के जागरुकता अभियान की सराहना करते हुए अपने आफीशियल टिवटर हेंडल से अभियान के वीडियो आमजन के साथ में साझा किया है। जायसवाल बताते हैं कि कोरोना के खिलाफ जंग में आमजन की भागीदारी आवश्यक है। और आमजन को जागरुक करने के लिए शिक्षकों की यह पहल सराहनीय है। देश में भले ही कोरोना वैक्सीन की किल्लत की खबरें आ रहीं हैं। लेकिन धौलपुर जिले में कोरोना वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। डीएम आरके जायसवाल ने बताया कि धौलपुर जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत दस दिन में एक लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सरकारी स्वास्थय केन्द्रों के अलावा स्कूल,सरकारी कार्यालय तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन के लिए विशेष केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इस कार्य में विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थानों का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है। डीएम जायसवाल की ठोस रणनीति और दूरगामी सोच तथा सरकारी कार्मिकों के काम के प्रति इस समर्पण से वैक्सीनेशन का काम रफ्तार पकड चुका है। चिकित्सकीय संसाधनों और जागरुकता की इस कवायद के बाद में धौलपुर जिला कोरोना की संभावित तीसरी लहर से दो दो हाथ करने के लिए तैयार दिखाई पड रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in