आयुष मार्केट: मुम्बई, कोलकाता, बेंगलूरू और सिक्किम के खरीददार भी भाग ले रहे है ई-आक्‍शन में

आयुष मार्केट: मुम्बई, कोलकाता, बेंगलूरू और सिक्किम के खरीददार भी भाग ले रहे है ई-आक्‍शन में
आयुष मार्केट: मुम्बई, कोलकाता, बेंगलूरू और सिक्किम के खरीददार भी भाग ले रहे है ई-आक्‍शन में

जयपुर,13 जुलाई (हि.स.)। जयपुर की प्रतिष्ठित प्रताप नगर योजना में विकसित किये जा रहे आयुष मार्केट (दवा मार्केट) में दुकानों हेतु भूखण्ड खरीदने के लिये खरीदारों का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा 11 दुकानों के भूखण्डों को ई-आक्शन के माध्यम से बेचा जा रहा है। ई-आक्शन की प्रक्रिया जारी है, जो 15 जुलाई सांय 6 बजे तक चलेगी। आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने बताया कि प्रताप नगर स्थित राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्व विद्यालय के आस-पास कोई दवा बाजार नहीं है इसलिये यहां आयुष मार्केट विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बाजार में भूखण्ड खरीदने के लिये मुम्बई, कोलकाता, बेंगलूरू और सिक्किम सहित देश के अन्य हिस्सों से भी लोग नीलामी में भाग ले रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in