Mr. Rajasthan Bodybuilding on 24th January
Mr. Rajasthan Bodybuilding on 24th January

मिस्टर राजस्थान बॉडीबिल्डिंग 24 जनवरी को

जयपुर, 07 जनवरी (हि. स.)। राजस्थान बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन नये वर्ष में 48वीं मिस्टर राजस्थान बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप के साथ नये साल का आगाज करेगी। चैंपियनशिप का आयोजन 24 जनवरी को मानसरोवर स्थित जोहरी मैरिज हॉल में किया जाएगा। राजस्थान स्टेट बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन यादव ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। अरुण चौधरी को चैंपियनशिप का आयोजन सचिव बनाया गया है। नवीन यादव ने बताया कि चैंपियनशिप में करीब 300 प्रतियोगियों के हिस्सा लेने की संभावना है। इनमें राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता अजमेर के अधिराज, बीकानेर के प्रवीण कुमार, जयपुर के मुकेश चौधरी, जोधपुर के रहीम अंसारी और उदयपुर को सोनू वोरासी शामिल हैं। यादव ने कहा कि पुरुष वर्ग में बॉडीबिल्डिंग के नौ वजनवर्ग की स्पर्धा के साथ मैन फिजिक प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा क्लासिक बॉडीबिल्डिंग को पहली बार जोड़ा गया है। प्रतियोगिता के दौरान युवा प्रतिभागियों की हौसला अफजाई के लिए गेस्ट पोजिंग के लिए वर्ल्ड व्हील चेयर बॉडीबिल्डिंग चैंपियन पंजाब के आनन्द आर्नोल्ड भी आ रहे हैं। यादव ने कहा कि चैंपियनशिप में 11 लाख रुपये की इनामी राशि रखी गई है, जो संभवत: किसी भी खेल की स्टेट चैंपियनशिप के लिए सबसे बड़ी इनामी राशि होगी। यादव ने बताया कि फरवरी के महीने में तीन बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। पहले सात फरवरी से माउंट आबू के पोलो मैदान पर जूनियर मिस्टर राजस्थान बॉडीबिल्डिंग का आयोजन होगा और इसी माह में चित्तौड़गढ़ में प्रताप श्री आफ राजस्थान व अलवर में मिस्टर नॉर्थ इंडिया बॉडीबिल्डिंग कराई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in