mp-joshi-said-after-ratlam-chittorgarh-electrification-inauguration-distances-will-be-reduced-trains-will-run-at-high-speed
mp-joshi-said-after-ratlam-chittorgarh-electrification-inauguration-distances-will-be-reduced-trains-will-run-at-high-speed

रतलाम-चित्तौड़गढ़ विधुतीकरण लोकार्पण के बाद बोले सांसद जोशी, दूरियां कम होगी, चलेगी द्रुत गति की ट्रेनें

चित्तौड़गढ़, 21 फरवरी (हि.स.)। लंबे समय के बाद चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के लोगों का इंतजार समाप्त हुआ है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वर्चुअल तौर पर रतलाम-चित्तौड़-चंदेरिया रेल मार्ग पर पहली इलेक्ट्रिक मालगाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर भी वीसी के माध्यम से लोकार्पण कार्यक्रम देखा। इसके बाद सांसद सीपी जोशी ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी सौगात मिली है। इससे दूरियां कम होगी और द्रुत गति से चलने वाली ट्रेनों की सौगात मिलेगी। जानकारी के अनुसार रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को रतलाम-चित्तौड़- चंदेरिया रेलमार्ग पर पहली इलेक्ट्रिक मालगाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आने वाले समय में पूरे भारत में विद्युतीकरण करने के लिए लाइनें बिछाने का काम और तेजी से किया जाएगा। लोकार्पण कार्यक्रम का चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर भी वीसी के माध्यम से सभी जुड़े थे। लोकार्पण के बाद चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में कई नए विकास के आयाम स्थापित किए गए हैं। इसमें आज केंद्रीय रेल राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने चित्तौड़गढ़वासियों को एक सौगात देते हुए रतलाम-चित्तौड़गढ़ मार्ग को विद्युतीकरण से जोड़ते हुए पहली विद्युतीकृत मालगाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है। इसके बाद चित्तौड़गढ़ को कई नई यात्री गाड़ियों की सौगात भी आने वाले समय में मिलेगी। उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़-अजमेर व कोटा मार्ग पर भी आने वाले समय में काम पूरा होने के बाद नई यात्री गाड़ियां मिलने की पूरी संभावना है। उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़, चंदेरिया रेलवे स्टेशन पर भी कई नए काम किए गए हैं, जिसमें प्रमुख रुप से चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर और पूर्वी भाग पर नई टिकिट खिड़की का निर्माण भी अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि आने वाले कुछ ही दिनों में चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर कई द्रुतगामी यात्री गाड़ियां भी संचालित होगी। इस वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर सांसद सीपी जोशी के अलावा विधायक चंद्रभानसिंह आक्या, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धनसिंह, सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र झंवर, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष गौरव त्यागी, प्रदीप जोशी आदि मौजूद थे। वहीं रेलवे से स्टेशन प्रबंधक सुभाषचन्द्र पुरोहित, सीएमआई एनके जोशी, संजय कुमार, आरपीएफ थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। हिंदुस्तान समाचार/अखिल/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in