mp-dia-kumari-will-raise-voice-on-the-security-of-pichola-in-parliament
mp-dia-kumari-will-raise-voice-on-the-security-of-pichola-in-parliament

पिछोला की सुरक्षा पर सांसद दीया कुमारी संसद में उठाएगी आवाज

उदयपुर, 04 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान में राजसमंद की सांसद दीया कुमारी ने रविवार को मेवाड़ राजघराने के पूर्व महाराणा महेंद्र सिंह मेवाड़ से शिष्टाचार मुलाकात की। सांसद उनके समोर बाग स्थित निवास पहुंचीं जहां राजपरिवार की निरुपमा कुमारी मेवाड़, देवजादित्य सिंह मेवाड़ ने उनका अभिनंदन किया। इस शिष्टाचार मुलाकात के बाद सांसद दीया कुमारी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि समोर बाग के अंदर जहां पाल है उसे बड़ा खतरा है। यह 500 वर्ष पुरानी है। उसकी मरम्मत के लिए वे केंद्र में जल संसाधन विभाग एवं संसद में भी इसके लिए बात करेंगी। राजपरिवार के महेंद्र सिंह मेवाड़ ने मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रशासन पर सवाल उठाया कि क्या पिछोला में क्रूज उतारकर तालाब को फोड़ना चाहते हैं। यह हादसे को खुला निमंत्रण है। इसके लाइसेंस को तुरंत रद्द किया जाना चाहिए। मेवाड़ ने कोरोना महामारी पर जनता को सावधान रहने की भी जरूरत बताई। इस अवसर पर देवगढ़ प्रधान कुलदीप सिंह ताल, बजरंग सेना मेवाड़ के प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार, केसर सिंह कुटवा, भाजपा के राजसमंद जिला मंत्री हरदयाल सिंह चैहान भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in