पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू का पारा 6 दिनों से लगातार माइनस में

mount-abu-a-mountain-tourist-destination-has-been-in-minus-for-6-days
mount-abu-a-mountain-tourist-destination-has-been-in-minus-for-6-days

जयपुर, 30 जनवरी (हि. स.)। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के असर से राजस्थान के विभिन्न जिलों में शीतलहर का सितम कायम है। प्रदेश का एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू का तापमान पिछले 6 दिनों से माइनस में है। इसके असर से मैदानी इलाकों में बर्फ की चादर जमने लगी हैं। पेड़-पौधों व पत्तियों पर ओस की बूंदे बर्फ में तब्दील हो रही हैं। शनिवार को राज्य के सभी 33 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। प्रदेश के 10 शहर ऐसे है, जहां पिछले 24 घंटे का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे कम तापमान माउंट आबू में माइनस 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तर-पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान के कई शहर शीतलहर की चपेट में हैं। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, अलवर, झुंझुनूं, सीकर में शीतलहर के साथ गलन से हाडक़ंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है। राजधानी जयपुर में सुबह-शाम तेज सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार सर्दी का यह असर अगले दो दिन बने रहने की संभावना है। इसके बाद 2 फरवरी से प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। इससे आसमान में हल्के बादल छाने और शीतलहर का प्रकोप खत्म होने के साथ तापमान में बढ़ोतरी होगी। राज्य में शुक्रवार रात माउंट आबू में -2.2, सीकर में 0.5, भीलवाड़ा में 1.4, चूरू में 2.4, चित्तौडग़ढ़ में 2.9, पिलानी (झुंझुनूं) में 3.4, उदयपुर में 4.2, श्रीगंगानगर में 4.7, धौलपुर में 4.5, वनस्थली (टोंक) में 4.6, भरतपुर में 5, कोटा में 6.2, अजमेर में 6, जयपुर में 6.6, जोधपुर में 6.1, जैसलमेर में 7.5, पाली में 6 तथा बीकानेर में 9 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक राजस्थान में हिमालय की तरफ से आने वाली उत्तरी हवाओं का प्रभाव जारी है। इससे प्रदेश में शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। आगामी तीन से चार दिनों तक शीतलहर का कहर जारी रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संंदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in