mou-from-university-of-agriculture-haridwar-to-study-yoga-and-heritage-education
mou-from-university-of-agriculture-haridwar-to-study-yoga-and-heritage-education

कृषि विश्वविद्यालय का हरिद्वार के विश्वविद्यालय से एमओयू, योग और विरासत शिक्षा पर करेंगे अध्ययन

बीकानेर, 07 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान में बीकानेर स्थित स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय [एसकेआरएयू] एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय, गायत्रीकुंज, शांतिकुंज हरिद्वार के मध्य एमओयू हुआ हैं। एसकेआरएयू के कुलपति प्रोफेसर आर.पी.सिंह ने बताया कि तीन वर्षीय एमओयू पर देव संस्कृति विवि के वीसी चिन्मय पंड्या ने हस्ताक्षर किए हैं। इस एमओयू में शैक्षिक उन्नयन, कृषि, औषधीय पादप, पर्यावरण विज्ञान, योग विज्ञान, इतिहास, विरासत शिक्षा जैसे विषयों पर संयुक्त अनुसंधान, विश्वविद्यालय स्टाफ व संकाय सदस्यों का प्रशिक्षण, शैक्षिक व प्रशासनिक विशेषज्ञता एवं अनुभव का आदान-प्रदान, सेमिनार सिंपोसिया, प्रशिक्षण, जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, सहयोगात्मक अनुसंधान, अध्ययन आदि पहलुओं को शामिल किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in