
जयपुर, 24 मार्च (हि.स.)। विश्वकर्मा थाना इलाके में बुधवार सुबह विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र के रोड नं. 9 पर कूलर रखने वाले वेयर हाउस में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कूलर के साथ उसमें लगी घास-गत्ते की नेट और प्लास्टिक होने के कारण आग इतनी तेजी से फैली की आसपास धुएं का गुबार छा गया। लोगों ने फायर स्टेशन और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पांच अधिक फायर स्टेशनों से एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में लग गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।आग से वेयर हाउस में लाखों रुपए का नुकसान होना सामने आया है। अग्निशमन अधिकारी जगदीश फुलवारी ने बताया कि रोड नंबर-9 पर इलेक्ट्रोनिक्स वेयर हाउस है। जिसमें कूलर बनाने में उपयोगी उपकरण व कूलर रखे जाते है। सुबह करीब साढ़े 9 बजे अचानक वेयर हाउस में आग लग गई। वेयर हाउस में रखी कूलर में लगने वाली घास व पैकिंग गत्ते ने तुरंत आग पकड़ ली, जिससे आग की गगनचुंभी लपटे उठने लगी। सूचना मिलने पर विश्वकर्मा ,बनीपार्क, मानसरोवर, मालवीय नगर और घाटगेट फायर स्टेशन से एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए लगा दी है। दमकलों ने पानी के कई फेरे लगाने के साथ ही टैंकरों की मदद से करीब ढाई घंटे की मदद के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंचा। पुलिस प्रथमदृष्टया आग शोर्ट सर्किट से लगना बता रही है। आग से वेयर हाउस में रखा लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर कबाड़ में तब्दील हो गया। राहत की बात ये है कि आगजनी के समय वेयर हाउस में कोई नहीं था, जिसके कारण जनहानि नहीं हुई है। इधर आग की लपटों के साथ ही धूएं के गुब्बार से स्थानीय लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप