more-new-corona-patients-are-getting-in-rajasthan-more-are-getting-better
more-new-corona-patients-are-getting-in-rajasthan-more-are-getting-better

राजस्थान में अब जितने नए कोरोना मरीज मिल रहे, उससे ज्यादा हो रहे ठीक

जयपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। राजस्थान में गुरुवार को 139 नए मरीज मिले, जबकि 1 संक्रमित की मौत हो गई। इसके उलट 192 मरीजों को संक्रमणमुक्ति का लाभ मिल गया। राज्य के तीन जिले चूरू, सवाई माधोपुर व टोंक पूरी तरह कोरोनामुक्त हो गए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के 15 जिलों में नए मरीज शून्य रहे। बांसवाड़ा, बारां, बीकानेर, बूंदी, चूरू, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर व टोंक जिले में एक भी नया संक्रमित मरीज नहीं मिला। नए मरीजों की संख्या कम होने के कारण गुरुवार को 18 जिलों में 139 नए संक्रमित मिले। जबकि, जयपुर जिले में 1 संक्रमित मरीज की मौत हो गई। कोरोना की संक्रमण दर कम होने के कारण गुजरे 24 घंटों में कोटा में सर्वाधिक 39, जयपुर में 36, जोधपुर में 13 व भीलवाड़ा में 15 नए संक्रमित मिले, जबकि अन्य जिलों में नए मरीजों का आंकड़ा 6 के नीचे सिमटा रहा। गुजरे 24 घंटों में 192 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के कारण सक्रिय केस कम होकर 1638 ही रह गए। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in