modi-clinic-free-medical-consultation-camp-to-start-from-amer-pooni
modi-clinic-free-medical-consultation-camp-to-start-from-amer-pooni

आमेर से होगी मोदी क्लिनिक नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श शिविर की शुरूआत : पूनियां

जयपुर, 30 जनवरी (हि. स.)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां का लक्ष्य है कि प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं एवं बेटियों के लिए ‘मोदी क्लिनिक’ के तहत नि:शुल्क चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसकी शुरूआत 31 जनवरी को आमेर विधानसभा क्षेत्र से की जाएगी। शिविर में आमजन भी चिकित्सकीय परामर्श ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि आमेर शहर स्थित सत्यम गार्डन में ‘मोदी क्लिनिक’ नि:शुल्क चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा महिलाओं एवं बेटियों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए 31 जनवरी को प्रात: 9 से दोपहर 1 बजे तक चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा। साथ ही शिविर में महिलाओं के लिए नि:शुल्क सैनेटरी पैड एवं दवाओं का वितरण किया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष डॉ. पूनियां ने 24 अक्टूबर 2020 को अपने 56वें जन्मदिवस एवं नवरात्रि पर्व पर महिलाओं एवं बेटियों के मान-सम्मान, शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा, उद्योग सहित विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में नौ संकल्प किए थे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in