बागी विधायक आलाकमान से माफी मांग लें तो बरकरार रहेगा सम्मान : पाण्डे
बागी विधायक आलाकमान से माफी मांग लें तो बरकरार रहेगा सम्मान : पाण्डे

बागी विधायक आलाकमान से माफी मांग लें तो बरकरार रहेगा सम्मान : पाण्डे

जयपुर, 27 जुलाई (हि. स.)। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने सियासी संकट के बीच सोमवार को एक बार फिर सचिन पायलट और उनके समर्थक बागी विधायकों से परिवार में लौट आने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर सभी 19 बागी विधायक आलाकमान से माफी मांग लें तो कांग्रेस में उनका सम्मान बरकरार रह सकता है। पाण्डे ने दावा किया कि कई बागी विधायक उनके संपर्क में है और वे जल्द वापसी करेंगे। राजस्थान प्रभारी पाण्डे सोमवार शाम होटल फेयरमोंट के बाहर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में लोकतंत्र की स्थापना की, लेकिन केंद्र में बैठी भाजपा सरकार इस समय देश में ही चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम कर रही है। छह सालों में भाजपा ने संविधान की धज्जियां उड़ाकर रख दी है। अब देश में अराजकता का माहौल है। कितनी ही खरीद-फरोख्त हो जाए, हमारे विधायक हमारे साथ हैं। सत्ता और संगठन में पूरा समन्वय है। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार हो रहा है, जब राज्यपाल विधानसभा सत्र बुलाने में अड़चन डाल रहे हैं। गहलोत सरकार बहुमत के साथ सत्र बुलाना चाहती है। विपक्ष के साथ मिलकर कोरोना जैसी महामारी पर चर्चा कर रोकथाम करना चाहती है, लेकिन राज्यपाल अधिकारों का हनन कर रहे हैं। सत्र बुलाने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बसपा की ओर से राजस्थान के छह विधायकों के लिए व्हिप जारी करने के सवाल पर इसके पीछे भाजपा का हाथ बताया। उन्होंने कहा कि ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है। विधायकों का कांग्रेस में विलय हो चुका है, इसलिए व्हिप का कोई औचित्य नहीं है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्यपाल राजनीतिक बयान देकर अपने पद की मर्यादा को गिरा रहे हैं। हमने उनके पद की गरिमा का ध्यान रखा, लेकिन वे अलोकतांत्रिक तरीके से काम कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संंदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in