mla-sobriety-said-on-sachin-tendulkar39s-tweet---better-keep-calm
mla-sobriety-said-on-sachin-tendulkar39s-tweet---better-keep-calm

सचिन तेंदुलकर के ट्वीट पर विधायक संयम बोले-बेहतर होता शांत रहते

जयपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को लेकर देसी-विदेशी हस्तियों के ट्वीट के बीच पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के एक ट्वीट पर सियासी सरगर्मियां परवान चढ़ गई है। राजस्थान के सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर तेंदुलकर को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने लिखा कि बेहतर होता वे शांत रहते। किसान आंदोलन को लेकर कई विदेशी हस्तियों के ट्वीट के बीच पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता। बाहरी ताकतें दर्शक हो सकती हैं, लेकिन प्रतिभागी नहीं। भारतीय भारत को जानते हैं और फैसला भारतीयों को ही लेना चाहिए। आइए राष्ट्र के रूप में एकजुट रहें। इसके बाद गहलोत सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने सचिन तेंदुलकर पर निशाना साधा। लोढ़ा ने ट्वीट कर कहा कि कभी सरकारी असंवैधानिक कार्यवाही पर नहीं बोले, किसानों की जानें गई पर नहीं बोले, बेहतर होता शांत रहते। करोड़ों लोग जिन्होंने आपको हीरो माना, क्रिकेट के भगवान की उपाधि दी, आज मन से दुखी होंगे कि इस सबके बावजूद आप खुल कर सही के साथ स्वतंत्र रूप से खड़े न हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in