mla-service-center-opened-in-ajmer-for-kovid-victims
mla-service-center-opened-in-ajmer-for-kovid-victims

कोविड पीड़ितों के लिए अजमेर में खोला विधायक सेवा केंद्र

अजमेर, 26 अप्रैल( हि.स.)। पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने भाजपा के उद्देश्य ’’सेवा ही संगठन’’ से प्रेरणा लेकर कोरोना महामारी में आमजन की सेवा करने के लिए अजमेर में सोमवार से विधायक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया है। इसमें पीड़ितों को चिकित्सकीय परामर्श और निशुल्क भोजन सहित सात सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। विधायक देवनानी ने मीडिया को बताया कि इस केंद्र पर हैल्पलाइन सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इसके नम्बर इस प्रकार हैं-94141-55744, 94140-02423, 98296-42462, 80587-91141, 90012-16200, 92143-96516 उन्होंने बताया कि विधायक सेवा केंद्र से जो छह सेवाएं शुरू की जा रही हैं उनमें पहली सेवा-चिकित्सकीय निशुल्क परामर्श की होगी। इसके तहत कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए निशुल्क टेलीमेडिसिन सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें छह चिकित्सक टेलीमेडिसिन (फोन काॅल) के माध्यम से अपनी सेवाएं देंगे। इन चिकित्सकों के नाम व फोन नम्बर के अतितिरक्त इनसे परामर्श का समय भी सार्वजनिक किया जा रहा है। इनमें डाॅ कुलदीप चौधरी 99500-81824 सुबह 9 से 11 बजे तक, डाॅ प्रकाश नारवानी 98285-53790 सुबह 11 से 1 बजे तक, डाॅ राजेश गोयल 94142-37887 दोपहर 1 से 3.30 बजे तक, डाॅ प्रियशील हाड़ा 93520-01082 3.30 से शाम 6 बजे तक, डाॅ सुधीर खन्ना 94140-08722 शाम 6 से 7.30 बजे तक, डाॅ राजेश खत्री 89499-06261 5.30 से 7.30 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे। देवनानी ने बताया कि दूसरी सेवा-भोजन व्यवस्था की है, इसके तहत होम क्वारेंटाइन मरीजों के लिए निशुल्क भोजन सेवा भारत विकास परिषद के सहयोग से शुरू की गई है। इसमें ऐसे मरीजों को दोपहर और शाम का भोजन नियत समय पर उनके घर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए अनेक कार्यकर्ता सेवाभाव से काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के संयोजन भारत विकास परिषद के संयोजक सतीश बंसल कर रहे हैं, जिनके मोबाइल नम्बर-94140-02423 है। तीसरी सेवा-दवाइयों की होम डिलीवरी है, इस सेवा के तहत विभिन्न क्षेत्रों के 13 मेडिकल स्टोर सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन द्वारा आवाजाही सख्ती से रोकने तथा रोगियों की पारिवारिक समस्या को ध्यान में रखते हुए यह सेवा शुरू की गई है, ताकि कोई भी मरीज किसी भी बीमारी के कारण दवा लेने से वंचित नहीं रहे। देवनानी ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए नागरिकों से अपील की है कि वे जरूरत पड़ने इन मेडिकल स्टोरों से सम्पर्क कर घर पर वांछित दाम पर दवाएं मंगवाएं। चौथी सेवा-प्रवासी सहायता की है। प्रवासी लोगों की सहायता करने के लिए यह सेवा शुरू की गई है। इसके तहत कोई भी प्रवासी विधायक सेवा केंद्र पर सम्पर्क कर सकते हैं। पांचवीं सेवा-कोविड मरीज का घर सेनेटाइजेशन को लेकर दी जा रही है। यदि किसी व्यक्ति के घर में कोई भी सदस्य कोरोना संक्रमण से ग्रस्त है, तो वह विधायक सेवा केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं। उनके घर को नगर निगम के माध्यम से सेनेटाइज कराने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि परिवार के अन्य सदस्य संक्रमित होने से बच सके। छठी सेवा-विवाह व अंतिम संस्कार में प्रशासनिक सहायता के लिए होगी। उन्होंने बताया कि इन दिनों शादी समारोहों का सीजन चल रहा है। ऐसे में लोगों को शादी समारोह की अनुमति लेने में दिक्कत आ रही है। इसलिए इस काम में विधायक सेवा केंद्र उनकी सहायता करेगा। इसी प्रकार कोरोना संक्रमण से आए दिन लोगों की जान जा रही है। इस संकट की घड़ी में उस परिवार के साथ खड़े होते हुए अंतिम संस्कार में प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। सातवीं सेवा-इन सभी सेवाओं के अतिरिक्त लोगों को कोविड से संबंधित अन्य कोई कठिनाई आ रही है, तो उचित सहायता उपलब्ध कराने का भी प्रयास किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in