
जयपुर, 13 मई (हि.स.)। कोरोना की आपदा में श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए पहुंच रहे शवों की अंत्येष्टि के लिए चौमूं में लकडिय़ों की कमी पर विधायक रामलाल शर्मा का मन द्रवित हो उठा। इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने न सिर्फ खुद के कोष से 31 हजार रुपये का चेक सौंपा, बल्कि हाथों-हाथ श्मशान में लकडिय़ां भी भिजवा दी। विधायक शर्मा ने बताया कि उन्हें जब यह जानकारी मिली कि चौमूं के श्मशान में लकडिय़ों की कमी के चलते एक शव को डेढ़ घंटे तक अंत्येष्टि के लिए रोका गया, तब उनका मन द्रवित हो उठा। इसके बाद शर्मा ने अपने स्वयं के कोष से 70 क्विंटल लकडिय़ों की व्यवस्था के लिए 31 हजार रुपयों का चेक दिया। तुरंत बाद श्मशान में लकडिय़ां भिजवा दी गई। उन्होंने इस कोरोना महामारी के चलते भामाशाहों से अपील कि है कि वे ज्यादा से ज्यादा मानवता के लिए दान कर सहयोग करने का कार्य करें। विधायक शर्मा क्षेत्र में कोरोना महामारी से उत्पन्न समस्याओं को दुरुस्त करने के लिए लगातार लोगों से संपर्क में है। अधिकारियों के साथ लगातार मीटिंग, अधिकारियों को दिशा निर्देश, सामोद में कोविड सेंटर की स्थापना करवाकर चालू करवाना, कोविड मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाना, कार्यकर्ताओं के माध्यम से कोविड मरीजों की सूचना प्राप्त कर उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराना, कोविड मरीजों के परिजनों को खाना उपलब्ध करवाना आदि प्रयास उनके द्वारा किए जा रहे हैं। भाजपा विधायक की पहल पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गजानन्द कुमावत, पार्षद बाबूलाल यादव, संदीप शर्मा ने ट्रैक्टर ट्रॉली में 70 क्विंटल लकडिय़ां भरवाकर मोरीजा रोड स्थित श्मशान में पहुंचाने में मदद की। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप