mla-lodha39s-protest-against-anti-people-policies-of-modi-government
mla-lodha39s-protest-against-anti-people-policies-of-modi-government

मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विधायक लोढ़ा का धरना

सिरोही, 29 मई (हि.स.)। केंद्र की भाजपा सरकार के देशवासियों के साथ अमानवीय व्यवहार, जनविरोधी नीतियों के 7 साल के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफे की मांग को लेकर 30 मई को सरजावाव गेट पर सवेरे 10 से दोपहर 1 बजे तक निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा अकेले धरना देकर सांकेतिक उपवास करेंगे। विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से राष्ट्रीय पर्व पर दावा किया था कि देशवासियों को वैक्सीनेट करने के लिये उनकी सरकार कटिबद्ध है लेकिन दावों के इत्तर देश आज वैक्सीन की समस्या से जूझ रहा है। भारत से छोटा देश होने के बावजूद अमेरिका ने अपनी कुल जनसंख्या के 13.3 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट कर दिया है। उन्होंने बताया कि चीन के भारत से बड़ा देश होने पर उसने अपने देश के 58.4 करोड़ लोगों को सिंगल डोज दे दी है वही मोदी सरकार ने 4.24 करोड़ लोगों को फुली वैक्सीनेट और मात्र 20.1 करोड़ लोगों को सिंगल डोज दी है। अमेरिका ने अमेरिकन फस्र्ट की नीति पर चलते हुए दुनिया भर की वैक्सीन एकत्रित कर ली वही मोदी सरकार ने इंडियन लास्ट की नीति पर चलकर 6.5 करोड़ डोज निर्यात कर भारतीयों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया। देश में मोदी सरकार ने शहर-शहर व गांव गांव में बेरोजगारी फैला दी है। उनकी नोटबन्दी, जीएसटी व बेतरतीब लॉक डाउन ने उद्योग धंधों पर ताला लगा दिया। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बेरोजगारी दर 14.7 प्रतिशत हो गई है जो अब तक 45 साल में सबसे ज्यादा है। लोढ़ा ने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार ने बेहतरीन अर्थव्यवस्था सौंपी थी और मोदी सरकार ने यह हाल कर दिया कि बांग्लादेश जैसा छोटा सा देश प्रति व्यक्ति आय में भारत से आगे निकल गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in