minister-shanti-dhariwal-expressed-displeasure-over-the-security-of-journalists-in-kota
minister-shanti-dhariwal-expressed-displeasure-over-the-security-of-journalists-in-kota

कोटा में पत्रकारों की सुरक्षा पर मंत्री शांति धारीवाल ने जताई नाराजगी

- पत्रकार सुबोध जैन के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के विरोध में केबिनेट मंत्री शांति धारीवाल से मिले, उन्होंने सुनी पत्रकारों की व्यथा कोटा, 01 अप्रैल (हि.स.)। पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वायत्त शासन मंत्री एवं स्थानीय विधायक शांति धारीवाल से मुलाकात कर वरिष्ठ पत्रकार सुबोध जैन के विरुद्ध पुलिस द्वारा बर्बर कार्रवाई करने की शिकायत की और उन्हें दोषी अधिकारियों को निलंबित करने के लिये ज्ञापन दिया। पत्रकारों ने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा मध्यरात्रि में पत्रकार सुबोध जैन के घर में घुसकर उनकी पत्नी, पुत्र वधु, बेटी व पोती के साथ दुर्व्यवहार किया, जिससे पत्रकारों में आक्रोश है। पत्रकार के आईटी इंजीनियर बेटे सौरभ जैन को बेवजह शांति भंग में गिरफ्तार करना औचित्यहीन है। जबकि सुबोध जैन के निवास पर हंगामा करने वाले तत्वों के खिलाफ पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पत्रकारों ने कहा कि सुबोध जैन के खिलाफ एफआईआर या सर्च वारंट नहीं होने के बावजूद मध्यरात्रि में पुलिसकर्मियों ने घर में घुसकर महिला से दुव्यर्वहार किया है। कोई महिला पुलिसकर्मी तक दल में नहीं थी। इस घटना से बना पत्रकार जैन को सामाजिक रूप से मानहानि का सामना करना पडा। पत्रकारों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। मंत्री धारीवाल ने आधा घंटे तक पत्रकारों से घटना की जानकारी ली और आश्चर्य जताया कि आखिर पुलिस ने इतनी बड़ी कार्रवाई कैसे कर दी। उन्होंने इस मामले में एसपी सिटी से चर्चा कर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ पत्रकार प्रद्युम्न शर्मा, सुनील माथुर, श्याम रोहिडा, के.एल. जैन, धीरज गुप्ता, जग्गो सिंह धाकड़, कय्यूम अली, अनिल भारद्वाज, जार के प्रदेश अध्यक्ष हरि बल्लभ मेघवाल, मनोहर पारीक एवं स्वयं सुबोध जैन शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in