meteorological-weather-in-the-capital-jaipur-rain-accompanied-by-strong-winds
meteorological-weather-in-the-capital-jaipur-rain-accompanied-by-strong-winds

राजधानी जयपुर में पलटा मौसम: तेज हवाओं के साथ हुई बारिश

जयपुर,23 मार्च(हि.स.)। राजधानी जयपुर में मंगलवार को सुबह से ही बादलों ने डेरा जमाए रखे हुए थे और दोपहर के बाद अचानक मौसम पूरी तरह पलट गया। दिन ही रात जैसा अंधेरा छा गया। तूफानी हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। तेज हवाओं में जगह-जगह पेड़, बिजली के खंभे और होर्डिंग्स उखड़ गए। अंधेरा इस कदर छा गया कि वाहनों का लाइट जलानी पड़ी। सड़कों में कई जगह पेड़ उखड़कर गिरने से जाम लग गया। तेज हवाएं और बारिश की वजह से पूरा शहर ठहर गया। बिजली के खंभे गिरने से कई इलाकों में सप्लायी बंद हो गई। राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह से ही धूप-छांव का दौर चला। दोपहर बाद मौसम बदला। करीब 4 बजे बादलों ने डेरा जमा लिया। चारों ओर अंधेरा छा गया। तेज आंधी चलने लगी। गरज-चमक के साथ तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो आधा घंटे तक जयपुरवासियों को भिगोया। शहर के सोडाला, वैशाली नगर ,मानसरोवर ,जेएलएन मार्ग, मालवीय नगर, झालाना, , ट्रांसपोर्ट नगर, गोपालपुरा, टोंक रोड, भांकरोटा और परोकटा सहित कई जगहों पर में जमकर बारिश हुई। वहीं जगहों पर तेज अंधड से रैन—बसेरा में उड गए। इधर बारिश शुरू होने के साथ ही सड़कों पर चल रहे दुपहिया वाहन चालकों ने अपने लिए सुरक्षित जगह तलाश करते नजर आए। मौसम के बदलाव की इस बारिश में भीगना किसी खतरे से कम नहीं है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्री-मानसून सीजन में हवा में कम नमी है औश्र जमीन शुष्क होने से मेघगर्जन वाले ये बादल अंधड़ का रूप ले लेते हैं। इस बार औसत से 2 डिग्री तक ज्यादा पारा है। पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। इसलिए मई जैसे अंधड़ आ रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in