memorandum-in-the-name-of-chief-minister-demand-for-cancellation-of-recovery-from-3600-to-3600-pay-grade
memorandum-in-the-name-of-chief-minister-demand-for-cancellation-of-recovery-from-3600-to-3600-pay-grade

मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन: 2800 से बढाकर 3600 पे ग्रेड की रिकवरी निरस्त करने की मांग

जोधपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा सरकार को कोरोनाकाल में रोका गया वेतन देने हेतु बजट आवंटित करने पर सरकार को बधाई दी व पूर्व में 2800 से 3600 पे ग्रेड की रिकवरी को रोकने का मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जोधपुर को सौंपा। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजाबाबू बोहरा ने बताया कि राज्य सरकार के वादे के अनुसार राज्य कर्मियों को कोरोनाकाल के वेतन का भुगतान हेतु बजट जारी करने पर सरकार को महासंघ के पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित की। साथ ही राज्य कार्मिकों को यह भी आशा थी कि 2800 से बढाकर 3600 पे ग्रेड की रिकवरी निरस्त की जाएगी। लेकिन इस बाबत कोई प्रावधान नहीं होने के कारण कार्मिकों में मायूसी छा गई। मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में मांग की गई कि उक्त ग्रेड पे को वापस बहाल किया जाय और वेतन से हो रही रिकवरी को निरस्त किया जाय। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in