members-of-the-advocate-council-will-not-advocate-for-the-black-marketing-of-life-saving-drugs-in-the-court
members-of-the-advocate-council-will-not-advocate-for-the-black-marketing-of-life-saving-drugs-in-the-court

अभिभाषक परिषद के सदस्य जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वालो की न्यायालय में नहीं करेगा पैरवी

कोटा, 06 मई (हि.स.)। अभिभाषक परिषद कोटा ने कोविड महामारी के दौरान जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वाले समाज कंटकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने पर उनके पक्ष में न्यायालय में पैरवी नहीं करने का निर्णय लिया है। अभिभाषक परिषद कोटा के अध्यक्ष मनोज गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड महामारी के इस भयावय दौर में असामाजिक तत्व व्यक्तियों की बेबसी का नाजायज फायदा उठाते हुए कोरोना में काम आने वाली जीवन रक्षक दवाओं, ऑक्सीजन एवम अन्य जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी कर रहे है। ऐसे लोग समाज के वह गिद्ध है जो मरे हुए जानवरो का मांस नोंचने को उतारू रहते है ऐसे लोगो की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभिभाषक परिषद कोटा निर्णय लिया है कि यदि कोई असामाजिक तत्व इस प्रकार की अवैध कालाबाजारी में संलिप्त पाये जाने पर उसपर मुकदमा दर्ज होता है तो कोई भी अधिवक्ता साथी न्यायालय में ऐसे व्यक्तियों की पैरवी नही करेगा। यदि कोई साथी अभिभाषक परिषद के आदेशों का उलंघन करते पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश शर्मा/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in