mega-food-park-approved-in-palana-bikaner-union-minister-arjun-meghwal-gave-information
mega-food-park-approved-in-palana-bikaner-union-minister-arjun-meghwal-gave-information

बीकानेर के पलाणा में स्वीकृत हुआ मेगा फूड पार्क, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने दी जानकारी

बीकानेर, 07 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की महत्वाकांक्षी मेगा फूड पाक्र्स योजना के अंतर्गत राजस्थान में बीकानेर संसदीय क्षेत्र के पलाणा में मेगा फूड पार्क स्वीकृत किया गया है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बुधवार को बताया कि यह मेगा फूड पार्क स्थानीय रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उधर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सचिव वेदप्रकाश अग्रवाल ने पलाणा में मेगा फूड पार्क (श्री राम मेगा फूड पार्क) स्वीकृत करने पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का आभार जताते हुए इलाकेवासियों को बधाई प्रेषित की है। अग्रवाल ने कहा कि बीकानेर को विकसित औद्योगिक क्षेत्र बनाने के साथ-साथ केंद्र सरकार, राज्य सरकार से अपेक्षित सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल पिछले काफी समय से प्रयासरत है और समय-समय पर मंत्रियों के दौरों पर मेगा फूड पार्क की मांग की जा रही थी और अब जाकर केंद्र सरकार द्वारा पलाणा में मेगा फूड पार्क की घोषणा की गयी है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए उद्योगपतियों-व्यापारियों और सरकार दोनों का साथ-साथ रहना बहुत जरूरी है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in